Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इटावा में कार से टकराकर पलटी बस, 7 की मौत, 25 घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें etawah accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 4 अगस्त 2024 (09:55 IST)
Itawah accident : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस के शनिवार देर रात गलत दिशा से आ रही कार से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। बस में करीब 60 लोग सवार थे। सुरक्षित बचे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
 
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि रात को करीब पौने एक बजे नगालैंड के नंबर वाली एक डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी, तभी वह रास्ते में सामने से आ रही एक कार से टकरा गई।
 
वर्मा के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक को नींद आ गई और गलत लेन में दाखिल होने के कारण उसकी गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर से अनियंत्रित हुई बस सड़क के किनारे खंदक में जा गिरी।
 
वर्मा के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान का खुलासा, शॉर्ट रेंज मिसाइल से मारा गया हानिया, इसमें 7 किलो विस्फोटक लदा था