आगरा में मुगलकालीन धरोहर 'मुबारक मंजिल' का ध्वस्तीकरण! जांच के बाद होगी कर्रवाई

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 4 जनवरी 2025 (19:29 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों को संजोने के लिए सरकार कटिबद्ध नजर आ रही है, लेकिन ऐसे में कुछ मुनाफाखोर सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। आगरा जिले में ASI ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने का जतन कर रही है, कुछ इमारतों को पुरातत्व विभाग ने कब्जा मुक्त करवाते हुए संरक्षण भी किया है, लेकिन कुछ को बचाया नहीं जा सका है, जिसमें से एक है 'मुबारक मंजिल' यानी औरंगजेब की हवेली। मुबारक मंजिल की खूबसूरती सदा के लिए दफन करने का आरोप एक बिल्डर पर लगा है, माना जा रहा है कि इस मुगलकालीन धरोहर का 70% हिस्सा ध्वस्त करके मलबा भी निकाला जा चुका है।

औरंगजेब की हवेली के नाम से जानी जाने वाली मुबारक मंजिल का इतिहास 17वीं शताब्दी से जुड़ा है, जो मुग़लकालीन धरोहर के रूप में पहचान रखती थी। राजा जयसिंह के नक्शे में इस हवेली को 35 नंबर पर अंकित किया गया और यह मुगलिया रिवरफ्रंट गार्डन का महत्वपूर्ण हिस्सा भी रही है।
ALSO READ: UP : रुक गई संभल की बावड़ी की खुदाई, जहरीली गैस के रिसाव की आशंका, मजदूरों की जान को खतरा, अभी भी दफन हैं कई राज
वहीं ऑस्ट्रियाई इतिहासकार एब्बा कोच की पुस्तक 'द कंलीट ताजमहल एंड द रिवरफ्रंट गार्डन्स ऑफ आगरा' में भी इसका जिक्र है। माना जाता है कि मुबारक मंजिल का निर्माण उस समय हुआ था जब औरंगजेब ने सामोगढ़ (सममूगढ़) की लड़ाई में विजय प्राप्त की और उसके बाद मुबारक मंजिल का निर्माण कराया था।

मुबारक हवेली को औरंगजेब, शाहजहां, शुजा के बाद ब्रिटिश शासन में नमक दफ्तर, कस्टम हाउस और माल डिपो के रूप में होने लगा था। 1817 तक आते-आते इसमें कई बदलाव परिवर्तन हुए, एक मंजिला इमारत को दो मंजिल में तब्दील कर दिया गया। 1868 के नक्शे में इस मुबारक मंजिल को पोंटून पुल के पास दृश्या गया है। 1902 तक मुबारक मंजिल को तारा निवास के नाम से जाना जाता था।
ALSO READ: Sambhal Jama Masjid : सामने आया संभल शाही जामा मस्जिद का सच, कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट
वर्तमान में इस हवेली का स्वामित्व स्व. उमेश खंडेलवाल के बेटे अमित खंडेलवाल पर बताया जा रहा है, उसने गुपचुप तरीके से यह भूमि बिल्डर विकास जैन को बेच दी थी। तीन महीने पहले भारतीय पुरातत्व विभाग ने इस मुबारक मंजिल का संज्ञान लिया था और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 30 सितंबर 2024 को इस ऐतिहासिक धरोहर औरंगजेब हवेली/मुबारक मंजिल को संरक्षित करने के लिए अधिसूचना भी जारी करते हुए 30 अक्टूबर 2024 तक आपत्तियां मांगी थीं।

राज्य पुरातत्व विभाग अपने अंतिम चरण की कार्यवाही करता, अंतिम अधिसूचना जारी करता उससे पहले ही इसका ध्वस्तीकरण शुरू हो गया और तोड़ने का आरोप बिल्डर विकास जैन पर लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुबारक मंजिल का अब तक 70% ध्वस्तीकरण हो चुका है।

औरंगजेब की हवेली (मुबारक मंजिल) 0.634 हैक्टेयर में निर्मित है, जिसका गाटा संख्या पश्चिम में 1775, उत्तर में सड़क, दक्षिण में गाटा संख्या 1723 भाग और पूर्व में यमुना नदी है अभिलेखों में दर्ज है। राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने अंतिम अधिसूचना जारी करने और आपत्ति मांगने की तिथि निकल जाने के बाद मुबारक मंजिल का दौरा किया तो हैरान रह गई।
ALSO READ: UP : संभल पुलिस चौकी के लिए शुरू हुई खुदाई, जमीन पर दावा करने पहुंचे लोग
धरोहर संरक्षण की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद मुबारक मंजिल के 1500 गज के हिस्से पर तोड़फोड़ का काम चल रहा था। हालांकि एएसआई ने किसी भी तरह की गतिविधि या तोड़फोड़ पर वहां रोक लगा दी थी, उसके बावजूद उसे ध्वस्त किया जा रहा था।

इस पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन ने मीडिया के कैमरे पर चुप्पी साध ली है, आगरा डीएम जांच की बात कह रहे हैं, साथ ही भूमि पर अपना हक जताने वालों के दस्तावेजों की भी जांच होगी। वहीं पुरातत्व विभाग के मुताबिक, मुगलकालीन धरोहर को तोड़ा नहीं जा सकता, जिसने भी धरोहर को नष्ट करने का प्रयास किया है, उस पर जांच के बाद एक्शन होगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

निशानेबाज योगी! सटीक निशाना साधकर मुख्यमंत्री ने लोगों को चौंकाया

EPFO Pension को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनधारकों को होगा फायदा

बधाई हो देवा भाऊ, शिवसेना UBT ने क्‍यों की फडणवीस की तारीफ

दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल

भारतीय Smartphone Market होगा 50 अरब डॉलर पार, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

सभी देखें

नवीनतम

भिवंडी में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में भभूत पाने के लिए मची भगदड़

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

Jabalpur Hit and Run : नशे में धुत डॉक्टर ने 100 की स्पीड से दौड़ाई कार, 6 को रौंदा, 2 की मौत

Hyundai Creta Electric : फुल चार्ज में 473km तक की रेंज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

गीजर का इस्तेमाल करते समय ना करें ये गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना

अगला लेख