Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूका, मुकदमा दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूका, मुकदमा दर्ज

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (14:10 IST)
मुजफ्फरनगर। मशहूर हेयर स्टाइल डिजाइनर जावेद हबीब के एक महिला के हेयर कटिंग के दौरान बालों पर थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुजफ्फरनगर के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
 
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर करते हुए मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
जावेद हबीब ने बागपत की रहने वाली निवासी एक महिला के बालोन में थूका था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की इस घिनौनी करतूत का जैसे ही पीड़ित महिला का पता चला उसने तुरंत मुख्यमंत्री पोर्टल और महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
 
इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों द्वारा जावेद हबीब के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जावेद का पुतला फूंका।
 
हिंदू संगठनों में जावेद हबीब की घिनौनी हरकत को लेकर गुस्सा है और उनका कहना है कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
 
हालांकि जावेद ने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है, लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ 355, 504, के साथ-साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी हबीब के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 
पीड़ित महिला का कहना है कि नामचीन हेयर कटर से वह कभी भी बाल नहीं कटवायेंगी, भले ही उन्हें अब नुक्कड़ के रहने वाले नाई से हेयर कटिंग करवानी पड़े।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Career Tips : सोलर एनर्जी सेक्टर में करियर को दें एक नई एनर्जी