Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lakhimpur Kheri: आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों पर आरोप तय, 8 लोगों की हो गई थी मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lakhimpur Kheri: आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों पर आरोप तय, 8 लोगों की हो गई थी मौत
, मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (15:35 IST)
लखीमपुर खीरी (यूपी)। तिकोनिया में अक्टूबर 2021 में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय किए गए। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की अदालत में तिकोनिया कांड मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए।
 
त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर आरोप तय हुए, उनमें आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्यप्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमीत जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेन्द्र शुक्ला और धर्मेन्द्र बंजारा शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि वीरेंद्र शुक्ला पर भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत आरोप तय किया गया है बाकी अभियुक्तों पर इन पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427 और 120 (ख) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप तय किए गए।
 
त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, लतीफ काले और सुमीत जायसवाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं। अदालत ने अभियोजन पक्ष से आगामी 16 दिसंबर को न्यायालय में सबूत पेश करने को कहा है।
 
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को निघासन क्षेत्र के तिकोनिया गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड संक्रमण ने डैमेज किए हमारे फेफड़े, Tuberculosis दुनिया के लिए नया खतरा, WHO ने क्‍यों बताया टीबी को खतरनाक?