CM योगी ने वाराणसी में काफिला रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता, एस्कॉर्ट करवाकर जल्दी पहुंचवाया अस्पताल

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (22:33 IST)
लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए ‘वीआईपी प्रोटोकॉल’ के दौरान फंसी एक एम्बुलेंस को न सिर्फ रास्ता देने का निर्देश दिया बल्कि वाराणसी कमिश्नरेट (आयुक्तालय) पुलिस की ओर से एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट करते हुए तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया गया।
 
वाराणसी के पुलिस आयुक्‍त ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार शाम बताया कि प्रसव के बाद काफी गंभीर स्थिति में एक महिला को उसके परिजन एम्बुलेंस से अपराह्न करीब 3 बजे अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला उधर से गुजर रहा था।
 
उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस लाइन से सारनाथ के लिए निकला ही था कि एक एम्बुलेंस आती दिखी। एम्बुलेंस में अंजलि सिंह नाम की एक महिला काफी गंभीर हालत में थी। उन्हें प्रसव के बाद रक्तस्राव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। ऐसे समय में तुरंत इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। 
 
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने एम्बुलेंस के लिए तुरंत रास्ता खाली कराया। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को वाराणसी यातायात पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट किया गया और अति शीघ्र अस्पताल तक पहुंचाया गया।
 
उन्‍होंने बताया कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी महिला के पति अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। (एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

2,000 रुपए के उछाल के साथ सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे भाव

GTRI का सुझाव, भारत अपनी प्राथमिकताओं के नजरिए से करे अमेरिका की हर मांग का आकलन

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

अगला लेख