बच्चों ने बनाई 'बाल सेना', करेंगे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (11:22 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस संकट के दौर में बच्चों ने भी साफ-सफाई और लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और इसके लिए बनाई गई उनकी 'बाल सेना' नवाबों के शहर लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है।
 
राजधानी के पुराने लखनऊ, गोमती नगर और अलीगंज क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने अपनी ही परिकल्पना के आधार पर 'बाल सेना' बनाई है और यह 'बाल सेना' न सिर्फ अपनी बचत का धन लोगों की मदद के लिए दे रही है बल्कि इस बीमारी से बचने के रचनात्मक उपाय भी बता रही है।
ALSO READ: Corona संक्रमण से मुक्त हुए उत्तर प्रदेश के कई जिले
अपने-अपने घरों की छतों पर 'बाल सेना' का शाम को मजमा लगता है और एक छत से दूसरी छत तक कोरोना से बचाव के संदेश पहुंचते हैं। क्या कुछ नया टीवी पर देखा... क्या सुना... और क्या नई बात सामने आई... ये अनुभव वे आपस में साझा करते हैं।
 
चौक क्षेत्र के शौर्य शुक्ला ने बताया कि हमने अपनी गुल्लक का पूरा पैसा 'पूल' कर क्षेत्र में सक्रिय उन सामाजिक एवं सरकारी संगठनों को दे दिया है, जो लॉकडाउन के समय लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे घर के पास झुग्गी बस्ती है और अपने घर की छत से मैं वहां के बच्चों से 'इंटरैक्ट' कर लेता हूं। मैं उन्हें बताता हूं कि मास्क लगाने के क्या फायदे हैं, हाथ को साबुन से कैसे साफ करना है और 'सोशल डिस्टेंसिंग' किस तरह की जानी है। कोरोना के खिलाफ जंग में हम भी छोटे सिपाही हैं।
ALSO READ: जानिए ऐसा क्या हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस ने निभाया एक बेटे का फर्ज...
कपूरथला कॉम्प्लेक्स, अलीगंज के निकट रहने वाले तेजस्वी पाठक बताते हैं कि हमने कॉमिक्स और कार्टून के एपिसोड तथा पुराने समय की कहानियों में पढ़ा कि कैसे पहले के समय में लोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और फिर तीसरे व्यक्ति से पूरे गांव या जंगल तक खबर को पहुंचाते थे। कमोबेश उसी तर्ज पर 'बाल सेना' काम कर रही है।
 
शौर्य के पिता जेके शुक्ला ने बताया कि बच्चों ने खुद ही मिलकर इस अवधारणा पर काम किया है तथा बच्चे आसपास के लोगों को साफ-सफाई का संदेश दे रहे हैं। वे खुद सुबह-सुबह अपने घर के सामने की सड़क साफ करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आसपास के बच्चों को इसके लिए प्रेरित करते हैं।
 
गोमती नगर विवेक खंड में सुबह का मंजर बहुत निराला होता है। बच्चे अपने स्कूल की प्रार्थना गाते-गुनगुनाते सफाई के काम में जुट जाते हैं। खास बात यह है कि सभी बच्चों के चेहरे पर मास्क होता है और सफाई के बाद वे हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करते हैं।
 
एक सवाल पर स्थानीय स्कूली छात्र अनुभव गुप्ता ने बताया कि आपस में सभी दोस्तों ने फोन पर बात कर इस 'आइडिया' पर काम किया है। बहरहाल बच्चों की इस सोच और कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा काफी तारीफ हो रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख