वकील और पुलिस में नोकझोंक, बलप्रयोग करके वकीलों को खदेड़ा

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (22:13 IST)
Hapur: पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों और पुलिस के बीच टकराव की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर हापुड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए उसकी नेम प्लेट उखाड़ फेंकी। पुलिस ने मामले में महिला वकील और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
 
वकीलों पर मुकदमा और एक्शन अधिवक्ताओं को नहीं भाया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को हापुड़ कचहरी परिसर के बाहर वकीलों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस और अधिवक्ताओं के मध्य जाम खुलवाने को लेकर तीखी झड़प भी हुई। सड़क पर चक्काजाम होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होने लगी और शहर जाम की चपेट में आ गया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए बलप्रयोग किया जिसमें 3 वकील और 3 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।
 
 
मामला 25 अगस्त को हापुड कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहे के पास का है। यहां मोहन सिंह नाम के एक पुलिसकर्मी का गाड़ी सवार 2 लोगों का साइड न देने को लेकर विवाद हो गया था। गाड़ी के अंदर महिला वकील और उसके पिता सवार थे। साइड का विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी की वर्दी पर लगी नेम प्लेट उखाड़ ली और कार सवार अन्य व्यक्ति गाली-गलौज करता नजर आया। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया।
 
वर्दीधारी के साथ अभद्रता का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए हापुड़ कोतवाली नगर में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी पर कार्रवाई भी की है। पुलिस कार्रवाई के बाद हापुड़ कचहरी में हड़कंप मच गया। इसके विरोध में बार मेंबरों ने हापुड़ की तहसील चौराहे पर जाम घंटों का जाम लगाकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
 
पुलिस ने वकीलों से जाम खोलने के लिए वार्ता भी की, लेकिन बात बनने की जगह बिगड़ गई और दोनों तरफ से धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। स्थित को संभालने के पुलिस ने हल्का बलप्रयोग करते हुए सड़क से वकीलों को खदेड़ा। इस दौरान वकील और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
 
 
 
इस मामले में वकील का कहना है कि हापुड़ कोतवाली प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाए, क्योंकि महिला अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी ने अभद्रता की थी जिसके विरोध में उसने पुलिसकर्मी की नेम प्लेट वर्दी से खींच ली थी।
वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि 25 अगस्त को वायरल हुए एक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा कायम किया गया है।
 
मुकदमे की कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने शहर में कई घंटे चक्काजाम लगा दिया जिससे शहर में जाम लग गया। वकीलों को समझाने का प्रयास किया गया तो वे उल्टा ही पुलिस पर हावी होने लगे। जाम खुलवाने के लिए हल्का बलप्रयोग किया है जिसमें 3 वकील चोटिल हुए हैं, वहीं वकील की खींचतान और मारपीट में 3 पुलिस वाले जख्मी हुए हैं। इतना ही नहीं, वकीलों ने कचहरी परिसर में बने हवालात पर भी तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट की, वहां मौजूद सामान में भी तोड़फोड़ की गई है।
 
हापुड़ की घटना का असर आसपास के जिलों में भी दिखाई दिया है। महिला लकील के पक्ष में मेरठ समेत कई जिलों में आज मंगलवार को कार्य नहीं किया गया। सड़कों पर वकीलों का विरोध प्रदर्शन हुआ। मेरठ में विरोध के दौरान वकील, पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति संभाली।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

India-Sri Lanka : 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

MP में फिर बना Guinness World Record, 546 कलाकारों ने दी एक साथ प्रस्तुति, CM मोहन ने प्राप्त किया

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

अगला लेख