Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनसंख्या कानून बनने के बाद भी मुसलमानों के होंगे 8 बच्चे, पंचायत में मंच से बोले मोहम्मद जौला

हमें फॉलो करें जनसंख्या कानून बनने के बाद भी मुसलमानों के होंगे 8 बच्चे, पंचायत में मंच से बोले मोहम्मद जौला

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (10:15 IST)
मुजफ्फरनगर। किसानों की राजधानी सिसौली में हुई मासिक पंचायत उस समय ठहाकों से गूंज उठी, जब मंच से बोलते हुए वक्ता ने कहा कि योगी 2 बच्चों का कानून बनाने में मार खा गए, क्योंकि 2 बच्चों का कानून मुसलमानों के लिए बन रहा है। लेकिन वे भूल गए कि हम तो 4 निकाह करके 4 पत्नी रख सकते हैं। यदि 1 बीवी से 2 बच्चे हुए तो यानी 4 बीवी से 8 बच्चे हो जाएंगे।
 
ये उवाच सिसौली में मंगलवार को हुई पंचायत में किसान-मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जौला ने दिए। जौला बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के खास सिपाहसालार में से रहे हैं। बाबा महेन्द्र सिंह के समय में मंच पर एंकर की भूमिका उन्होंने सदा संभाली है। इस कुशल एंकर, किसान नेता और वक्ता ने कुछ ही शब्दों में अपने मंसूबे को साफ करते हुए सरकार के जनसंख्या कानून पर टिप्पणी कर डाली। जौला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 बच्चों का जो कानून बनाया है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे समाज के लोग 4-4 बीवी रख सकते हैं। ऐसे में यदि 1 बीवी के 2 बच्चे हुए तो कुल 8 हो जाएंगे।

 
webdunia
इसी के साथ वे बोले कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कोई तोड़ नहीं सकता। जो खाई खींचने की कोशिश की जा रही है, वह सदा कायम रहेगी। जोला ने माइक से साथियों से कहा कि मैं 'अल्लाह हू अकबर बोलूंगा' और आप सभी 'हर-हर महादेव के' जयकारे लगाएंगे। इसी तरह 'हर-हर महादेव' बोलने पर 'अल्लाह हू अकबर', अब ऐसे में सरकार क्या करेगी? हम सब एक तो एक हैं।

 
वहीं गुलाम मोहम्मद जौला ने कहा कि 4 दिन पहले भी सिसौली में एक सभा हुई थी जिसमें आयोजकों ने यह कहकर निमत्रंण दिया था कि इस कार्यक्रम में 20 से अधिक किसानों के संगठन सम्मिलित हो रहे हैं। किसानों के हक के लिए वे उस सभा में चले गए। उस पंचायत सभा का नजारा किसान विरोधी नजर आया। भाषण के लिए उनका नाम बोला गया, लेकिन जौला ने तबीयत खराब होने की बात कहकर मंच से दूरी बना ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ सालेह की सेना ने संभाला मोर्चा