सेक्स स्कैंडल में फंसी बेटी, झूठी कॉल सुनकर हार्ट अटैक से शिक्षिका की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (10:42 IST)
Agra crime news : आगरा में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की उस समय हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब साइबर अपराधियों ने उसे फोन करके बताया कि उसकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है। जालसाजों ने शिक्षिका को धमकाया और मामले का खुलासा न करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की। परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  
 
शिक्षिका के बेटे दीपांशु राजपूत ने कहा कि मां मालती वर्मा (58) आगरा के अछनेरा में एक जूनियर हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका थीं। 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि उनकी बेटी एक सेक्स स्कैंडल में फंस गई है और बेटी की पहचान उजागर करने की धमकी देने लगा।
 
राजपूत ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक बताया। इसके बाद उन्होंने (मां) मुझसे फोन पर बात की और मुझे कॉल के बारे में बताया। लेकिन जब मैंने फोन नंबर चेक किया तो मां को बताया कि यह साइबर अपराधियों की ओर से की गई धोखाधड़ी वाली कॉल थी।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने अपनी बहन से भी बात की और सब कुछ सामान्य पाया। मैंने अपनी मां से भी कहा कि वह चिंता न करें, क्योंकि वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं, लेकिन वह उस कॉल के बाद अपने तनाव को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
 
जब वह स्कूल से घर लौटीं तो उन्होंने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हृदयाघात के कारण मृत घोषित कर दिया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gutpa

सम्बंधित जानकारी

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

Sushila Karki : कौन हैं सुशीला कार्की, जो बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री

Yamaha की बाइक्स हुई इतनी सस्ती की यकीन करना मुश्किल

फर्जी खबरों पर लगेगी लगाम, संसदीय समिति ने दिए ये सुझाव

नेपाल में Gen-Z जनरेशन विद्रोह के पीछे की Inside Story?

iPhone 16 vs iPhone 17 : iPhone 17 खरीदें या पुराना iPhone 16 ही आपके लिए बेस्ट, तो दूर करें अपना कन्फ्यूजन

अगला लेख