UP में बहू ने की ससुर की हत्या, इस हरकत से हुई थी खफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 मार्च 2025 (23:36 IST)
Ghaziabad Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक महिला ने छेड़छाड़ करने पर अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला के पति की 4 वर्ष पहले मौत हो गई थी। महिला घर में झाड़ू लगा रही थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कवि नगर इलाके में हुई इस घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने बताया कि हरसांव गांव के चौकीदार मलखान सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ALSO READ: UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पतिराम (63) के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार उस समय हुई, जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के निवासी पतिराम के बेटे जितेंद्र सिंह की विधवा आरती घर में झाड़ू लगा रही थी कि तभी ससुर ने उसे गलत तरीके से छुआ। आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी।
 
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और उसके ससुर उसे संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को दिए कबूलनामे में महिला ने आरोप लगाया, एक महीने पहले मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के भूतल पर कब्जा कर लिया था। शुक्रवार की सुबह जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, तो मेरे ससुर मेरे पास आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं उस समय चुप रही।
ALSO READ: UP : भाजपा नेता ने घर में की गोलीबारी, 3 बच्‍चों की मौत, पत्‍नी गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने दावा किया कि शाम को जब महिला के ससुर घर लौटे और दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी बहू ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से उनके सिर पर तीन बार वार किया। पुलिस ने बताया कि जब पतिराम भागने की कोशिश कर रहे थे तब आरती ने उनका कॉलर पकड़ कमरे के अंदर खींच लिया और दो बार और वार किया।
 
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद पतिराम गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार, आरती ने बताया कि बाद में उसने बैट छिपा दिया, खून के धब्बे पोंछ दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए।
ALSO READ: NPCI का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएगा UPI ट्रांजेक्शन
पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत पर कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

अगला लेख