Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: दीपावली पर गौतमबुद्ध नगर में 25 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़

हमें फॉलो करें UP: दीपावली पर गौतमबुद्ध नगर में 25 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (12:36 IST)
नोएडा (उत्तरप्रदेश)। दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए, जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: यूरोपीय समाज में शराब का सेवन कम कराने का उठाया बीड़ा
 
अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपए शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपए था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपए की अंग्रेजी, देसी शराब तथा बीयर की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी।ALSO READ: बार में शराब नहीं दी तो डीजे को मारी गोली, CCTV में दिखा मर्डर
 
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपए की बिकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Election: निक्की हेली ने हैरिस की तुलना में ट्रंप को बताया बेहतर विकल्प