चोरी के शक के चलते 2 युवकों के प्राइवेट पार्ट में भरी मिर्ची, 3 आरोपी गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (14:27 IST)
chillies filled in private part : देश की राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर 2 युवकों को चोरी के शक में सरेआम ऐसी सजा दी गई कि देखकर शर्म आ जाए। मामला ग्रेटर नोएडा जेवर का है। यहां चोरी के शक के चलते 2 युवकों को भीड़ ने पकड़ हाथ बांधते हुए उनके गुप्तांग में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने अपने बच्चों के साथ हुई हरकत की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे 3 युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
 
मारपीट और गाली-गलौज की : उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिला स्थित जेवर में बीते शनिवार को बाइक चोरी के अंदेशे के चलते 3 युवकों ने गांव के 2 युवकों को अपने पास बुलाया। जेवर के रावतिया मोहल्ले में रहने वाले मोहरपाल ने अपने 2 साथियों विशाल कुमार और उत्तम के साथ बाइक चोरी के कथित शक में नितिन और टिंकू को बुलाया और दोनों पीड़ितों से पहले पूछताछ की। इस दौरान उन्हें डराया और धमकाया भी गया। इतने पर भी जब टिंकू और नितिन ने चोरी कबूल नहीं तो उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
 
इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच नितिन और टिंकू की पेंट उतरवाकर लाल मिर्च पाउडर उनके गुप्तांग में भरकर पानी डाला गया। वहां मौजूद लोगों ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
पुलिस के मुताबिक घटना गत 9 दिसंबर की जेवर क्षेत्र की है। इसमें पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मोहरपाल ने उत्तम और विशाल के साथ मिलकर चोरी के शक में दोनों पीड़ितों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। मोहरपाल ने पुलिस को कुछ सूचना न देकर खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित दोनों युवकों को यातना दे दी।
 
पुलिस ने 3 आरोपियों को जेल भेजा : पीड़ित के पिता ने कहा कि अपने बच्चों के साथ हुई इस शर्मनाक घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 342, 352 भादंवि व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी मोहरपाल, विशाल सिंह और उत्तम कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

Live : NDA सांसदों से बोले PM मोदी, संसद में राहुल की तरह व्यवहार ना हो

इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी

अडाणी मामले में एक्शन में सेबी, हिंडनबर्ग को भेजा कारण बताओ नोटिस

IMD ने बताया, जुलाई में कैसा रहेगा मौसम, कहां मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा?

लोनावाला के झरने में बहे सभी 5 शव बरामद, प्रशासन की लोगों से अपील

अगला लेख
More