कानपुर देहात : नहीं मिली एम्बुलेंस तो मासूम के शव को हाथों में लेकर पहुंचा परिवार, वीडियो वायरल

अवनीश कुमार
बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (00:00 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हुई मासूम के शव को उनके परिजन हाथों में उठाए ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तेजी के साथ सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के ऊपर लोग सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है।
 
क्या है वायरल वीडियो?: कानपुर देहात में सोमवार को सड़क हादसे में मासूम आर्यन व अंश की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सड़क हादसे में मारे गए मासूम आर्यन का बताया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि पोस्टमार्टम होने के बाद आर्यन के परिजन मासूम का शव लेकर पैदल ही जाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
रास्ते में एक राहगीर द्वारा जब पूछा गया तो परिजन अपनी पीड़ा बताते हुए भी नजर आ रहे हैं और साफतौर पर कह रहे हैं कि 2 घंटे 15 मिनट इंतजार करने के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम प्रशासन की तरफ से नहीं कराया गया और न ही एम्बुलेंस दिलाई गई। इसके बाद वे पैदल ही शव को ले जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
 
हालांकि बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में अकबरपुर थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला पहुंचे और परिजनों की नाराजगी को शांत कराते हुए तत्काल वाहन मंगाया और इसके बाद शव ले जाया गया।
 
क्या बोले राज्यमंत्री?:  वहीं वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी और वहीं अस्पताल में गंभीर रूप से घायल मासूम बिटिया का इलाज विधायक निधि से करवाया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण

BJP से निष्कासन के बाद पार्टी और येदियुरप्पा को लेकर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा?

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

भगवान राम के चित्र वाली प्लेट में बिरयानी परोसने की शिकायत, दुकानदार हिरासत में

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो समुदाय के बीच फायरिंग, भेजा गया अतिरिक्त बल

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में अरुण गोविल के समर्थन में CM योगी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

MP Board Result 2024 : 24 अप्रैल को घोषित होंगे MP Board 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

अगला लेख