Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फास्ट ट्रैक कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मामला, 30 मई को सुनवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें फास्ट ट्रैक कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मामला, 30 मई को सुनवाई
, बुधवार, 25 मई 2022 (15:12 IST)
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने और पूजा-पाठ की मांग के साथ ही इसमें मुस्लिम पक्ष के प्रवेश पर रोक की मांग को लेकर दायर वाद पर सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।
 
बुधवार को सुनवाई के पहले ही डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने मामले को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में ट्रांसफर कर दिया। मामले में अगली सुनवाई 30 मई को होगी।
 
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की पोषणीयता से संबंधित मामले पर सुनवाई के लिए वाराणसी जिला अदालत ने 26 मई की तारीख नियत की थी। अदालत ने कमीशन की कार्यवाही पर आपत्ति दाखिल करने के लिए दोनों पक्षों को एक सप्ताह का समय दिया है।
 
सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने पिछली 20 मई को ज्ञानवापी मामले को वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत से जिला जज के न्यायालय में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। न्यायालय का कहना था कि चूंकि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है इसीलिए कोई तजुर्बेकार न्यायिक अधिकारी इस मामले को सुने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दफनाने के बाद जिंदा मिली नवजात की श्रीनगर के अस्पताल में मौत