Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

पुलिसकर्मी और दरोगा बने मूकदर्शक

हमें फॉलो करें बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

हिमा अग्रवाल

वृंदावन , सोमवार, 18 मार्च 2024 (23:54 IST)
कान्हा की नगरी में एक बार फिर से भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। कृष्ण भक्त अपने आराध्य के चरणों में अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व मनाने पहुंचे हुए है। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन बौना नजर आ रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में देखने को मिला।

मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दर्शनाथियों और सुरक्षाकर्मी के मध्य मारपीट होती दिखाई दे रही है।
ALSO READ: बरसाना की लट्ठमार होली का आनंद लेने देश-विदेश से पहुंचे भक्त
वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और दरोगा मारपीट रोकने की बजाय मूकदर्शक बने हुए नजर आ रहे हैं। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में निजात सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है।

पिछले कुछ समय से दीपावली, होली या बच्चों की छुट्टियों में कान्हा के दर्शनाभिलाषी बड़ी संख्या में वृंदावन आ रहे हैं, भीड़ का दबाव बढ़ रहा है, सभी भक्त ठाकुरजी के जल्दी और पास सज दर्शन करने को आतुर दिखाई देते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर द्वारा निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

जनसैलाब के आगे निजी सुरक्षाकर्मी बेबस दिखाई देते है। इसकेचलते दर्शनार्थियों और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में मारपीट होती रहती है। श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में शनिवार के दिन गेट नम्बर 1 के पास सुरक्षाकर्मियों और कृष्ण भक्तों के बीच लात-घूंसे जमकर चले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस समय भीड़ के बीच मारपीट चल रही थी उस समय मंदिर प्रांगण भक्तों भे खचाखच भरा हुआ था।
webdunia

यूपी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, वह मारपीट की अनदेखी करके वहां से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। मंदिर में इस तरह भीड़ के बीच मारपीट होना किसी दिन बड़ी अनहोनी को भी जन्म दे सकती है। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी बोले, शक्ति पर वार का मतलब देश की माताओं-बहनों पर वार है