Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kumar Vishwas

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नोएडा , गुरुवार, 27 मार्च 2025 (23:20 IST)
Noida Uttar Pradesh News : कवि कुमार विश्वास के नोएडा स्थित घर के बाहर हुई मारपीट की एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विश्वास का घर नोएडा सेक्टर 30 में स्थित है। बताया जा रहा है कि विश्वास के घर के नजदीक चौराहे पर एक कार और स्कूटी के बीच टक्कर के बाद यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की है।
वीडियो बनाने वाला यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि विश्वास के गार्ड मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने ‘एक्स’ पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया, जिसके जवाब में नोएडा पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम को मामले की जांच सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया