Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fire broke out in Lucknow's Lokbandhu Hospital

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (00:06 IST)
Lucknow UP News : लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की रात आग लग गई। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी 200 मरीजों को अन्य जगह ले जाया गया है। सभी लगभग 200 मरीज सुरक्षित हैं। अस्पताल में द्वितीय तल पर धुंआ निकलते देखा गया था। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और सभी 200 मरीजों को अन्य जगह ले जाया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, लोकबंधु अस्पताल में द्वितीय तल पर धुंआ निकलते देखा गया था।
उसके बाद मरीजों को अन्य स्थान पर ले जाना प्रारंभ किया गया। सभी लगभग 200 मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।
पाठक ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों ने मिलकर सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित करा दिया है और अब अस्पताल परिसर में कोई मरीज नहीं है। उन्होंने कहा, दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा