Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक चलती कार में आग लग गई। हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक अरबाज ने शुक्रवार सुबह थाना सेक्टर-39 पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे सेक्टर-37 के पास वह अर्टिगा कार से जा रहा था, तभी अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि कार में सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।