Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर में कुत्ते का छात्र पर हमला, नगर निगम ने जब्त किया कुत्ता

हमें फॉलो करें कानपुर में कुत्ते का छात्र पर हमला, नगर निगम ने जब्त किया कुत्ता

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (09:55 IST)
कानपुर। डॉग प्रेमी अपने घरों में विदेशी नस्ल के कुत्ते का लालन-पालन कर रहे है। यह डॉग भले ही अपने स्वामी के लिए वफादार हो, लेकिन अन्य लोगों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। कानपुर में पालतू विदेशी डॉग ने एक लड़के पर धावा बोलते हुए पैर में काट लिया। हमला करने वाला यह कुत्ता रॉटविलर नस्ल का और उसने एक किशोर के पैर से मांस नोंच लिया।
 
पीड़ित परिवार ने घायल बेटे का उपचार कराते हुए पुलिस और नगर निगम से शिकायत की है। शिकायत पर नगर निगम ने एक्शन लेते हुए डॉग को जब्त कर लिया है। कानपुर के लाजपत नगर में कारोबारी मोहित सेठ का परिवार रहता है। मोहित का 14 साल के बेटा स्कूल जा रहा था तभी निकट में रहने वाले दीपक टंडन का पालतू कुत्ता बाहर आया और उसने सार्थक पर हमला बोल दिया। सार्थक की चींख-पुकार सुनकर रॉटविलर कुत्ते के स्वामी और घर के लोग इकट्ठा हो गए।
 
जब तक डॉग से बालक को छुड़ाया जाता तब तक वह हमला करके पैर से मांस नोच चुका था। पैर पर रॉटविलर के गहरे दांत गढ़ने के कारण मांस बाहर निकल आया और उसके शरीर पर भी कई जगह निशान हैं। कुत्ते के हमले की सूचना पर सार्थक का परिवार दीपक के घर पहुंचा और उसका उपचार कराया। सार्थक को दर्द से कराहता देखकर शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुत्ते को अपनी कस्टडी में ले लिया है।(photo source hima agrawal)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 माह में 50 गुना से ज्यादा बढ़ा रूस से कच्चे तेल का आयात, हरदीप पुरी ने दिया बड़ा बयान