Hanuman Chalisa

UP: सेमिनार के नाम पर डॉक्टरों से की 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, ठगोरा आया हिरासत में

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (19:26 IST)
नोएडा (यूपी)। विश्वस्तर पर सेमिनार कराने के नाम पर एक साइबर ठग ने 18 से अधिक मशहूर डॉक्टरों से कथित रूप से 5 करोड़ रुपए की ठगी की है। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता याद ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई।
 
साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने 22 जून 2022 को शिकायत की थी कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराने तथा उसमें भाग लेने का प्रलोभन देकर उनसे बारी-बारी से 18.72 लाख रुपए की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार विशाल ने पेटीएम, फोन-पे एवं अपने निजी खाते में पैसे अंतरित करवाए थे।
 
यादव ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई। उन्होंने बताया कि विशाल 'मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव' है और उसने उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के बड़े-बड़े डॉक्टरों को विदेश में विश्वस्तरीय सेमिनार में भाग लेने का लुभावना पैकेज दिखाकर ठगा।
 
पुलिस के अनुसार विशाल अपनी पहचान छुपाकर दिसंबर 2021 से अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों को ठग रहा था। उसके अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल ने 18 डॉक्टरों से करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले लखनऊ से जेल जा चुका है।
 
साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि नोएडा के अलावा लखनऊ एवं हैदराबाद से भी कुछ चिकित्सकों ने साइबर पुलिस से संपर्क किया है और साइबर अपराध पुलिस को 30 करोड़ से अधिक ठगी की आशंका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में पेश कर उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महिला जेम्सबॉन्ड अन्ना चैपमैन फिर काम पर लौटीं, जानिए कौन है यह करिश्माई रूसी जासूस

America में भारतीय ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को रौंदा, 3 लोगों की गई जान

डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं जाएंगे आसियान?

दीपावली पर बोरे भर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान, गिफ्ट देख डबल हुई खुशी

चित्रकूट में लगा गधा मेला, 1.05 लाख में बिका 'सनी देओल', कितने में बिका 'सलमान'

सभी देखें

नवीनतम

अफगानिस्तान ने उठाया भारत जैसा कदम, पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान

Jammu and Kashmir : राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, 3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती, BJP ने भी खोला खाता

औषधियों की गुणवत्ता सर्वोपरि, नियंत्रण तंत्र को बनाएं सुदृढ़ और प्रभावी : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला, PWD अधिकारियों के बढ़ेंगे वित्तीय अधिकार, 30 वर्ष बाद हो रही बढ़ोतरी

हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई सतारा की डॉक्टर, SI कर रहा था यौन उत्पीड़न

अगला लेख