Anil Dujana Encounter : 15 राउंड फायरिंग करके भी नहीं बच सका अनिल दुजाना, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने निकला था गैंगस्टर

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 4 मई 2023 (19:12 IST)
 
Gangster Anil Dujana Encounter by UP STF : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का अपराधियों के खात्मे का अभियान जारी है। आज मेरठ के थाना जानी क्षेत्र मे भोला की झाल गांव में 75 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना (Anil Dujana) को एक मुठभेड़ के बाद एसटीएफ (STF) ने मार गिराया। नोएडा के बादलपुर गांव के रहने वाले इस अपराधी का उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में आतंक था। 
ALSO READ: Anil Dujana Encounter : नेपाल भागने की तैयारी में था अनिल दुजाना, Meerut STF ने बताई एनकाउंटर की कहानी
बड़ी वारदात को देना चाहता था अंजाम : पुलिस रिकॉर्ड में उस पर हत्या के 18 मामलों सहित अनेक गंभीर धाराओं में 65 मुकदमे दर्ज थे। वह पिछले महीने पैरोल पर बाहर आया था।
 
एसटीएफ के पास सूचना थी कि अनिल दुजाना बागपत से स्कार्पियो गाड़ी से किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकला है। एसटीएफ को यह भी सूचना थी कि वो मुजफ्फरनगर के रास्ते में है। सटीक सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और स्कार्पियो का पीछा करना शुरू कर दिया। 
खंभे से जा टकराई स्कार्पियो : बदमाश में अपनी स्कार्पियो को भोला की झाल गांव के पास से गुजरने वाली नहर के पटरी मार्ग पर मोड़ दिया जहां पुलिस को देखते ही उसने अपनी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी और अपनी स्कार्पियो का बैलेंस नहीं बना सका और उसकी गाड़ी खंभे से जा टकराई। दोनों तरफ से करीब 15 राउंड गोलियां चलीं। इसमें अनिल दुजाना की गोली लगने से मौत हो गई।
 
उत्तरप्रदेश की एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस होकर स्कार्पियो गाड़ी से निकला है।

एसटीएफ की टीम उसका पीछा कर रही थी। जैसे ही उसने पुलिस की गाड़ी को पीछा करते हुए देखा तो उसने स्कार्पियो को नहर पटरी मार्ग पर मोड़ दिया लेकिन एसटीएफ ने उसे चेतावनी देकर आत्मसमर्पण के लिए बोला तो उसने फायरिंग शुरू कर दी लेकिन जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके सीने में धंसी और वह वहीं ढेर हो गया।  दुजाना पर संगीन धाराओं में 65 मुकदमे दर्ज थे, जिसमें 18 मामले मर्डर के थे। 
 
गवाहों से मांगने लगा रंगदारी : दुजाना यूपी पुलिस के साथ अन्य जिलों में भी आतंक मचाए हुए था, गैंगस्टर अनिल संगठित होकर हत्या और लूट की वारदात करता था। यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में दुजाना का आतंक रहा है। 
ALSO READ: Anil Dujana Encounter : Delhi NCR तक फैला था गैंगस्टर अनिल दुजाना का खौफ, पढ़िए Criminal story
अनिल दुजाना को 2011 में नोएडा में चल रहे एक मामले में 3 साल की सजा हुई थी। इसी मामले में वह अप्रैल 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने गवाहों को धमकाने सहित रंगदारी मांगने लगा था। 
दुजाना और सुंदर भाटी गैंग की आपसी रंजिश रही है। 2002 में हत्या का एक मामला अनिल पर गाजियाबाद में दर्ज हुआ था। दुजाना ने सुंदर भार्टी पर एके-47 राइफल से हमला किया था। 
 
इस तरह अनिल दुजाना की मौत के बाद अपराध का एक अध्याय खत्म हो गया है और उसके सताए हुए लोगों ने राहत की सांस ली है। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख