यूपी में भारी बारिश, मथुरा में कार डूबी, गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (12:40 IST)
दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश बारिश ने आम जीवन बाधित कर दिया है। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, तो वहीं लोग घरों में कैद हो गए। ताजी तस्वीरें यूपी के मथुरा से आ रही हैं, जहां रेलवे लाइन धंस गई और रामलीला ग्राउंड जलमग्न हो गया।
 
रामलीला मैदान हुआ जलमग्न : विगत रविवार में मुख्यमंत्री योगी भी जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा पहुंचे थे और इसी रामलीला ग्राउंड पर उन्होंने मथुरा के विकास कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम मथुरा के रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुआ था।

कार्यक्रम के अगले दिन यानी सोमवार को रामलीला ग्राउंड का नजारा बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। जहां मथुरा में बारिश के कारण पूरा शहर पानी से लबालब हो गया है। वहीं राम लीला ग्राउंड में पानी भर गया। ग्राउंड के सामने खड़ी एक गाड़ी जलभराव के चलते डूबने लगी।
 
पुलिया धंसने से रेलवे यातायात ठप : डूबती गाड़ी का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मथुरा में बारिश के कारण सोमवार को रेलवे लाइन की पुलिया धंस गई।
पुलिया धंसने से कई घंटे रेलवे यातायात बाधित रहा। पुलिया धंसने की जानकारी होते ही रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जेसीबी की मदद से पुलिया पर मिट्टी डालकर रेलवे लाइन को पुनः संचालित किया गया। इस काम को करने में लगभग 6 घंटे का समय लगा था।

गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम : यही हाल दिल्ली से सटे गाजियाबाद नेशनल हाईवे 9 दिल्ली एक्सप्रेस वे और के इंदिरापुरम सर्विस लेन का है, जहां सड़कों पर बीती रात से हो रही बारिश के चलते पानी जमा हो गया। वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण जाम की समस्या पैदा हो गई है।

बुधवार सुबह जब लोग घर से आफिस के लिए निकले तो उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की यह स्थिति आगामी 3 सितंबर तक रहेगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख