Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली श्राइन इंटर कॉलेज की स्थापना के 20 वर्ष पूरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें होली श्राइन इंटर कॉलेज की स्थापना के 20 वर्ष पूरे
लखनऊ। होली श्राइन अंटर कॉलेज मानस विहार, इन्दिरा नगर, लखनऊ का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पत्रकार व राजधानी के एक बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक व जिला प्रबंधक संघ के महासचिव अरविन्द शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
 
विद्यालय की स्थापना के पीछे कांग्रेसी नेता व स्वतंत्रता सेनानी शंभू नारायण दीक्षित और सेनानी श्रीमती वेदवती दीक्षित की अद्भुत दृष्टि को मुख्य अतिथि ने नमन करते हुए बताया कि वि़द्यालय की संचालिका श्रीमती ऊषा शंकर दीक्षित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव अनूपचन्द पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऊषा शंकर दीक्षित के अथक प्रयासों से विद्यालय ने अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे किए।
 
शुक्ला ने विद्यालय प्रबंधन से अपेक्षा की कि अतिथियों का स्वागत बुके की जगह बुक (किताबें) देकर करें तो बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयास ऐसा हो कि विद्यालय के किसी भी भी विद्यार्थी का फीस न देने के कारण या फिर धन के अभाव में नाम न काटा जाय। इस पर सभी अन्य वक्ताओं ने शुक्ला का समर्थन किया। शुक्ला ने कहा कि शुक्ला ने कहा कि ऐसे विद्यालय में आकर मुझे संतोष का अनुभव हुआ, जहां बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि होली श्राइन इंटर कॉलेज नर्सरी कक्षा से कक्षा 12वीं तक है तथा यहां विज्ञान, कॉमर्स तथा आर्ट्स के सभी विषय पढ़ाए जाते हैं। खास बात यहां का परीक्षा परिणाम है, जो कि शत-प्रतिशत रहता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सभासद तथा अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति, व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी निवेश, मजबूत एशियाई रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 224 अंक चढ़ा