क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 24 मार्च 2025 (18:13 IST)
मेरठ जिला जेल एक बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि इस जेल में पति की कातिल मुस्कान और उसका प्रेमी बंद है। मीडिया में लगातार खबरें आ रही थीं कि कातिल मुस्कान अपने प्रेमी से प्रेग्नेंट हो सकती है, इसलिए उसका टेस्ट होगा। मेरठ जेल अधीक्षक ने बताया है कि प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जेल मुस्कान को प्रेग्नेंसी टेस्ट की आवश्यकता नहीं है। यदि जेल के डॉक्टर इसकी आवश्यकता महसूस करेंगे तो जिला महिला अस्पताल से महिला चिकित्सक को बुलाकर प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जाएगा।
 
साहिल ने भी मांगा सरकारी वकील
 
मुस्कान ने रविवार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने मिलने की इच्छा व्यक्त की थी, जेल अधीक्षक से मुलाकात के दौरान उसने बताया कि वे सरकारी वकील चाहती है क्योंकि उसके माता-पिता नाराज हैं और वे मेरी पैरवी नहीं करेंगे, लिहाजा सरकारी वकील की व्यवस्था की जाए। सोमवार में अब साहिल ने भी सरकारी वकील की मांग की है। दोनों का मांग पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को भेजा जा रहा है। जल्दी ही हत्यारोपी मुस्कान और साहिल को कानूनी प्रक्रिया के वकील मिल जाएगा। इस संबंध में जेल प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
परिवार से बात करने की इच्छा
जेल में पहले दिन मुस्कान और साहिल का व्यवहार सामान्य नहीं था। दोनों मानसिक रूप से परेशान दिखाई दिए और खाना नहीं खाया, जेल प्रशासन ने उन्हें समझाया, अब उनका व्यवहार सामान्य हो रहा है, आम कैदियों की तरह रह रहे हैं। वहीं मुस्कान ने जेल प्रशासन से अपनी इच्छा जताई है कि वे अपने परिवार से पीसीओ से बात करना चाहती है। जेल प्रशासन इस मामले में नियमों के अनुसार अनुमति देने की बात कही है, जिस से वह बात करना चाहती है उसका आधार कार्य और नम्बर दे दे, जेल की गाइडलाइन के मुताबिक बात करवा दी जाएगी। हालांकि अभी किसी भी परिवार ने मुस्कान से मिलने की कोशिश नहीं की है। 
 
नशा मुक्ति केंद्र में इलाज
मुस्कान और साहिल दोनों को सूखे और गीले नशे की आदत थी। जेल में आने के बाद दोनों को नशे की तलब हुई, सिर चकराने, दिल घबराने और ऐठन की शिकायत पर जेल डॉक्टर को दिखाया गया, जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी काउंसलिंग भी कर रही है। यह काउंसलिंग उन्हें मानसिक रूप से स्थिर रखने  लिए की जा रही है। जेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि दोनों आरोपी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।
ALSO READ: मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जेल प्रशासन का कहना है कि मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की इच्छा जताई थी। उन्हें समझाया गया कि महिला और पुरुष बैरक अलग-अलग हैं। उसके बाद दोनों चाहते थे कि पास-पास की बैरक में रहें, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जेल में सुरक्षा की दृष्टि से उनकी अधिक निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही दोनों को अन्य कैदियों के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए काउंसलिंग दी जा रही है।  जेल अधीक्षक ने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए मुस्कान और साहिल को उचित सुरक्षा और देखभाल मुहैया कराई जाएगी, ताकि वे अपनी न्यायिक प्रक्रिया का पालन कर सकें।
 
 जेल प्रशासन का यह भी कहना है कि मुस्कान और साहिल को उनके अधिकारों के मुताबिक सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं जेल प्रशासन मुस्कान और साहिल के मामले को गंभीरता से देख रहा है और उन्हें मानसिक, शारीरिक और कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

सांसदों का अप्रैजल, 24 फीसदी बढ़ा वेतन, पेंशन और भत्ता भी बढ़कर मिलेगा

Kunal Kamra show controversy : Kunal Kamra का Eknath Shinde पर तंज, स्टूडियो पर BMC ने चलाया हथौड़ा, कॉमेडियन ने कहा नहीं मांगूगा माफी

90 लाख से अधिक अद्यतन ITR दाखिल, सरकारी खजाने में आए 9118 करोड़ रुपए

आंध्रप्रदेश में DGP कार्यालय के पास महिला की बेरहमी से हत्या

अगला लेख