उत्तरप्रदेश में अवैध शस्त्र कारखानों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (15:47 IST)
संभल/ बुलंदशहर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हयातनगर थानाक्षेत्र के बिजली घर तिराहे के पास एक खंडहर की कोठरी में सोमवार रात पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि वहां वकील पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर उस्मान मौके से फरार हो गया। मौके से पुलिस ने 6 तमंचे, 1 रिवॉल्वर, अर्द्धनिर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए।
 
मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में वकील ने बताया कि वे लोग चुनाव के समय अवैध शस्त्र का निर्माण करते हैं, क्योंकि चुनाव के समय अच्छा लाभ मिल जाता है। इस संबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
एक अन्‍य मामले में बुलंदशहर जिले में कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार रात एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ करके 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से 13 तमंचे और 3 अर्द्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय और गगन जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि हकीम मुकुटलाल स्कूल के सामने बाग में 2 लोग अवैध हथियार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध हथियार और उसे बनाने का सामान बरामद किया है और दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार का मददगार बना भारत, भूकंपग्रस्त देश में राहत सामग्री लेकर पहुंचा विमान

ट्रंप ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, बताया स्मार्ट और अच्छा दोस्त

Weather Update: अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी की मार, इन राज्यों में पारा होगा 40 पार

पुलिस क्लोजर रिपोर्ट में दावा, पिता की वजह से डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान

2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, भारत में दिखेगा या नहीं?

अगला लेख