बहराइच। बहराइच में एक बाघ ने युवक को निशाना बना लिया। उसका क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। बहराइच के कतर्नियाघाट के आम्बा गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया।
सिर धड़ से अलग क्षतविक्षत शव ग्रामीणों ने गेहूं के खेत से सुबह बरामद किया है। थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में गेरुआ नदी से सटा गांव निवासी शाकिर अली पुत्र रफीक का खेत है जिसमें गेहूं की फसल लगी हुई है। शाकिर अली ने खेत को गांव निवासी मुराली पासवान को बटैया पर दे रखा था।
बताया जाता है कि मुराली का 25 वर्षीय बेटा राकेश पासवान बीती रात खेत की रखवाली करने गया था। सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो घर के लोग उसे बुलाने के लिए खेत पंहुचे, जहां उसका क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा मिला। सिर धड़ से अलग था। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।