Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 मार्च 2025 (19:13 IST)
Sambhal Violence case : संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी। इस बीच सोमवार को संभल पुलिस द्वारा संभल कोतवाली ओर नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना कोतवाली सम्भल में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच सोमवार को संभल पुलिस द्वारा संभल कोतवाली ओर नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना कोतवाली सम्भल में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
ALSO READ: Sambhal violence : संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के जो दिशानिर्देश हैं उसी के अनुक्रम में विवेचक द्वारा सांसद को नोटिस दिया जाएगा  और उनसे विवेचना में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह नामजद अभियुक्त हैं और इसके आधार पर उनका बयान होना भी जरूरी है। एसपी ने कहा कि उनकी अन्य व्यक्तियों से क्या बात हुई, यह सब पूछताछ में जरूरी है।
 
विवेचना इस बात पर निर्भर होगी कि उनका बयान क्या है और किस तरह का हलफनामा उनके द्वारा माननीय न्यायालय में दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के फलस्वरूप हिंसा भड़क गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: संभल हिंसा में दुबई में रहने वाला गैंगस्टर पुलिस के रडार पर
संभल पुलिस द्वारा सोमवार को संभल कोतवाली और नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। फ्लैग मार्च ने अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के नेतृत्व में नगर में भ्रमण किया।
ALSO READ: संभल हिंसा में बाबर और बांग्लादेश की एंट्री, आखिर क्या बोल गए योगी बाबा
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीशचंद्र ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा संभल नखासा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए विश्वास दिलाया जा रहा है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और हिंसा में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

Punjab : यौन उत्पीड़न के आरोपी पादरी का वीडियो वायरल, महिला-पुरुष को थप्पड़ मारते हुए आया नजर

दुष्कर्म से बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

मेरठ सौरभ हत्याकांड : मुस्कान का होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट, बिगड़ी साहिल की तबीयत, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अगला लेख