भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति व 2 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में न्यूजर्सी में मौत

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (11:13 IST)
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन जिले के रहने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) परिवार में खुशहाली और बच्चों का सुनहरा भविष्य लेकर विदेश में रह रहा था। अचानक से जालौन जिले के उरई में यह सूचना पहुंचती है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति और उसके 2 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी (New Jersey City) प्लेंसबोरो आवास में मौत हो गई है।
 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार इस खबर से आहत हो जाता है और फफक-फफककर रोने लगता है, क्योंकि इस परिवार से बेटा-बहू और उनके 2 बच्चे सदा के लिए नींद का आगोश में जा चुके हैं।
 
 जालौन डिस्ट्रिक्ट में उरई क्षेत्र स्थित पटेल नगर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप सिंह लंबे समय से अपने परिवार के साथ यूएस के न्यू जर्सी सिटी प्लेंसबोरो में रह रहे थे। परिवार से मिलने के लिए समय-समय पर भारत भी आते रहे हैं तेजप्रताप सिंह।
 
बीते बुधवार को उरई स्थित पटेल नगर घर पर न्यू जर्सी से सूचना पहुंचती है कि संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय तेज प्रताप और उनकी 40 वर्षीय पत्नी सोनल, 10 वर्षीय बेटा आयुष, 7 वर्षीय बेटी ऐमी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। यह सुनकर परिवार के पैरोतले जमीन खिसक गई और वे दहाड़े मारकर रोने लगते हैं।
 
विलाप सुनकर आसपास के लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर पहुंकर परिवार को सांत्वना देने लगते हैं। परिवार सदमे है कि सात संमदर पार से इंजीनियर दंपति और उनके 2 बच्चों के शव भारत कैसे लाए जाएं? फिलहाल परिवार यूएस स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधकर जानकारी जुटा रहा है।
 
जालौन के रहने वाले तेजप्रताप ने कानपुर, आईआईटी से बीटेक योग्यता हासिल करते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल कर ली। इसके बाद वे 2009 में यूएस के न्यू जर्सी सिटी प्लेंसबोरो में नौकरी करने लगे। कुछ समय बाद वेअपने पत्नी और बच्चों को भी न्यू जर्सी ले गए।
 
विदेश में यह भारतीय परिवार खुशहाली का जीवन व्यतीत कर रहा था और भारत भी आता रहा है। बुधवार को तेज प्रताप के जालौन स्थित परिवार को जानकारी मिलती है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर परिवार अपने आवास पर संदेहजनक परिस्थितियों में मृत मिले हैं और वहां की पुलिस व डिटेक्टिव एजेंसी ने उनके घर को सीज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सबसे पहले उनके साले सत्यम परिहार ने देखी। मृतक प्रेमप्रताप का साला सत्यम न्यू जर्सी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। सत्यम ने फोन पर यह जानकारी उरई में रह रही बड़ी बहन विनीता और भाई राजेन्द्र को दी कि तेजप्रताप, विनीता, आयुषी और ऐमी की मौत हो गई है। सत्यम ने परिवार को बताया कि तेजप्रताप के न्यूजर्सी स्थित फ्लैट में कोई हलचल होती हुई न देखकर पड़ोस द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
 
मीडिया में खबर आई तो सत्यम को घटना की जानकारी मिली और उसने सूचना भारत में रह रहे अपने परिवार से साझा की। खबर मिलते ही तेजप्रताप और विनीता का परिवार गमगीन हो गया। भारत स्थित परिवार ने वहां भारतीय दूतावास से संपर्क साधा तो घटना की पुष्टि हो गई।
 
4 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही निकटतम सगे-संबंधी जालौन पहुंच रहे हैं, वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार समझ नहीं पा रहा है कि हंसता-खेलता एक परिवार कैसे उजड़ गया? मौत की वजह क्या है? तेजप्रताप ने खुद परिवार उजाड़ा है या किसी ने उनको मौत दी है? ये अनुत्तरित प्रश्न परिवार भारतीय दूतावास के जरिए खोजने की कोशिश कर रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

रेप का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना अदालत में रो पड़ा, न्यायाधीश से की कम सजा देने की अपील

खरगे का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग पीएम मोदी के हाथों की कठपुतली

देर रात पार्टी में न जाएं, हो सकता है रेप, पोस्टर पर मचा बवाल

अगला लेख