Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुलतानपुर में सियार का आतंक, मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची की जान ली

हमें फॉलो करें jackal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (15:27 IST)
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक के बीच सुलतानपुर के मोतिगरपुर इलाके में छप्पर के नीचे अपनी मां के साथ सो रही 2 माह की एक बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया। सिर पर गहरे जख्म होने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को सियार ले गया था। ALSO READ: 5 साल की बच्ची पर wolf attack, बहराइच के 35 गांवों में भेड़िए का आतंक
 
बच्ची के पिता मोनू ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान सोमवार रात अपनी दो माह की बच्ची काजल के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी। बगल में ही चारपाई पर पिता भी सो रहा था। इसी दौरान सियार बच्ची को उठा ले गया। घर से कुछ दूरी पर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक जानवर उसे छोड़कर भाग गया।
 
मोनू के मुताबिक बच्ची के सिर में गहरे जख्म हो गए थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।
 
ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को सियार ले गया था। वन विभाग की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन सा जानवर बच्ची को ले गया था।
 
प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोड़रिया पुरवे में किसी जंगली जानवर द्वारा एक बच्ची को उठा ले जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई जा रही है ताकि पता चल सके कि किस वन्यजीव ने हमला किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्ज का मुख्य स्रोत बनी रहेगी घरेलू बचत : आरबीआई डिप्टी गवर्नर