Biodata Maker

जंजीर से बंधा विक्षिप्त मांगता रहा पानी, भूत समझकर भाग खड़ी हुई कानपुर पुलिस

अवनीश कुमार
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (18:12 IST)
कानपुर। कानपुर के पनकी थाना के अंतर्गत देर रात के अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां पर पांडु नदी पुल के नीचे से 'पानी पिलाओ-पानी पिलाओ' की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी अंधेरे में अजीबोगरीब हालत में युवक का चेहरा देख भूत समझकर पीछे हट गए। 
 
काफी देर के बाद जब इंसान होने की पुष्टि हुई तो पुलिस टीम पास में गई और अजीबोगरीब दिख रहे युवक को जंजीर से मुक्त करवाकर पानी पिलाया। युवक को पूछताछ को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।
 
अजीबोगरीब तरह से दिखा रहा था युवक : प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पनकी के कपली मोड़ पर खड़े पीआरवी 2051 के कमांडर विजय कुमार, सब कमांडर वीरेंद्र कुमार व चालक शिव प्रबल प्रताप सिंह ने पास में स्थित पांडु नदी पुल के नीचे से किसी के चीखने की आवाज सुनी। 
 
मौके पर पहुंची पुलिस टॉर्च की रोशनी में नदी में उतरकर पिलर तक पहुंची। यहां पिलर के गाटर पर जंजीर से बंधे अजीबोगरीब तरह से आवाज निकाल रहे युवक को देखकर होश उड़ गए। भूत समझकर डायल 112 पुलिस टीम भी एक कदम पीछे हट गई। 
 
तत्काल थाने को जानकारी दी। सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अजीबोगरीब हालत में जंजीर से झगड़ा युवक पुलिस से पानी की गुहार लगाने लगा। इसके बाद तत्काल पुलिस जंजीर से जकड़े युवक के पास पहुंची। पानी पिलाकर उसे जंजीरों से मुक्त कराकर ऊपर लेकर आई। 
 
युवक ने अपना नाम बिहार के समस्तीपुर निवासी पवन बताया। युवक ने बताया कि उसके पिता राजू सैनी ने लगभग 2 वर्ष पहले उसे कहीं ले जाकर छोड़ दिया था। इसके बाद वह भटकते हुए चकरपुर मंडी आ गया। यहां वह पल्लेदारी करने लगा। उसे बहता हुआ पानी देखना अच्छा लगता है। इसके चलते उसने खुद को जंजीरों से खुद को बांध लिया था।
 
क्या बोले थाना प्रभारी : पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि युवक विक्षिप्त है। करीब डेढ़ वर्ष पहले भी युवक ने खुद को इसी पुल के नीचे जंजीर से बांध लिया था। उस दौरान सचेंडी पुलिस ने उसे मुक्त कराया था। युवक की अजीब सी हरकतों को देख उसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। थाना प्रभारी ने जंजीर से जकड़े युवक को भूत समझकर पुलिस टीम के पीछे हटने की बात से इनकार किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

क्यों लाइलाज बनी हुई है इंदौर की ट्रैफिक समस्या?

ब्राजील को आकाश मिसाइल देगा भारत, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के मंसूबे किए थे नाकाम, क्या है इसमें खास?

किन्नर मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी सपना हाजी गिरफ्तार

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बड़ा आरोप, भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है तालिबान

Diwali 2025: क्या होते हैं ग्रीन पटाखे? पर्यावरण की दृष्टि से समझिए कैसे सामान्य पटाखों से हैं अलग

अगला लेख