Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kanpur encounter : वाकई कयामत की रात थी वह, पूरी कहानी गैंगस्टर की गोलियों से बचे पुलिस अधिकारी की जुबानी

हमें फॉलो करें Kanpur encounter : वाकई कयामत की रात थी वह, पूरी कहानी गैंगस्टर की गोलियों से बचे पुलिस अधिकारी की जुबानी
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (11:10 IST)
लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की दरमियानी रात को गैंगस्टर विकास दुबे के घर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हुए कातिलाना हमले के साक्षी बिठूर थानाध्यक्ष की नजर में वह कयामत की रात थी। पिछले करीब 1 दशक में पुलिस पर हुए सबसे दुस्साहसिक हमलों में शुमार कानपुर की उस वारदात में जिंदा बचे चंद खुशकिस्मत पुलिसकर्मियों में शामिल बिठूर के थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह उस वारदात को याद कर सिहर उठते हैं।
कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे सिंह ने कहा कि पुलिस दल को तनिक भी भान नहीं था कि उस पर ऐसा जघन्य हमला होने जा रहा है। पुलिस के पास उस हमले का जवाब देने के लायक हथियार भी नहीं थे। दूसरी ओर हमलावर पूरी तरह से तैयार थे। उन सबके पास सेमी ऑटोमेटिक हथियार थे।
webdunia
जैसे ही हम गली में खड़ी की गई जेसीबी को पार कर आगे बढ़े, छत से गोलियों की बौछार शुरू हो गई। सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अंधेरे का सामना करना पड़ा जबकि हमलावरों के पास टॉर्च थी जिनकी रोशनी सिर्फ पुलिसकर्मियों पर पड़ रही थी। पुलिस बदमाशों को नहीं देख पा रही थी।
बिठूर थाना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें फोन करके इस छापेमारी के लिए बुलाया गया था, क्योंकि चौबेपुर और बिठूर एक-दूसरे से सटे हुए इलाके हैं लिहाजा हम एक-दूसरे थाने की पुलिस की मदद करते हैं। रात करीब 12.30 बजे हम दुबे के मकान पर छापा डालने के लिए निकले थे। हमारे साथ चौबेपुर के थानाध्यक्ष भी थे। हमने अपने वाहन विकास दुबे के घर से 200-250 मीटर की दूरी पर खड़े किए थे।
webdunia
उन्होंने बताया कि पुलिस जैसे ही जेसीबी वाहन को फांदकर दूसरी तरफ पहुंची, बमुश्किल 1 मिनट के अंदर छत से गोलियों की बौछार शुरू हो गई। पहले राउंड में 3 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं जबकि बाकी पुलिसकर्मी जहां-तहां छुप गए। जिसे जो जगह मिली, वह वहां दुबक गया।
 
बिल्हौर के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा को गोलियां कैसे लगीं, इस बारे में सिंह ने कहा कि इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है कि उन्हें किसकी गोली लगी, क्योंकि बेतरतीब फायरिंग हो रही थी। वे जिस जगह छुपे थे, वहां पर ठीक ऊपर से गोलियां चलाई जा रही थीं। वे 15-20 लोग थे जिन्होंने पुलिस पर हमला किया।
हमले के इस मामले में निलंबित किए गए चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी के बारे में पूछे गए इस सवाल पर कि क्या वे पुलिस दल में सबसे पीछे चल रहे थे, सिंह ने कहा ऐसा कहना सही नहीं है, क्योंकि हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक पंक्ति में आगे बढ़ रहे थे।
 
गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की दरमियानी रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में माफिया सरगना विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर छत पर खड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इस वारदात में 1 पुलिस उपाधीक्षक और 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे जबकि 7 अन्य जख्मी हो गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 10,700 अंक के पार