Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर शूटआउट : मुठभेड़ कांड में शामिल एक अपराधी हुआ गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें कानपुर शूटआउट : मुठभेड़ कांड में शामिल एक अपराधी हुआ गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

अवनीश कुमार

, रविवार, 5 जुलाई 2020 (12:50 IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत दबिश देने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ चली गोलियों के दौरान पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए थे और अन्य कई घायल हुए थे जिसके जवाब में पुलिस ने पहले ही दिन दो अपराधियों को मार गिराया था तो वहीं आज सुबह एक अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी ने बड़ा खुलासा किया है।

इस मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लग गई है जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है लेकिन मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि पुलिस की छापेमारी की सूचना फोन पर पहले ही मिल गई थी।मिली जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के साथ कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था।

उन्हीं अपराधियों की धरपकड़ में पूरे प्रदेश की पुलिस लगी हुई है। इसी के चलते थाना कल्याणपुर के अंतर्गत पुलिस पर हमला करने वाले एक अपराधी के होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय सेठ ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की और अपराधी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर के अंतर्गत शिवली रोड से जवाहरपुरम को जाने वाली रोड पर पुलिया के पास 25 हजार का इनामी अपराधी दय़ाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू के होने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजय सेठ के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस व अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया 25 हजार का इनामी अपराधी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू है। इस संबंध में थाना कल्यानपुर में 864/20 धारा 307,पुलिस मुठभेड़ व  865/20 धारा 3/25ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह अपराधी के मूल निवास ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर का रहने वाला है।

यह थाना चौबेपुर में 192/20 धारा,147/148/149/302/307/394 व 7 एलए एक्ट में वांछित था जिसके द्वारा दिनांक 03.7.2020 को रात्रि में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 8 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 6 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।इसके पास से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं।

मिली थी फोन पर जानकारी : जिला अस्पताल में भर्ती दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू ने बताया कि उसने गोली नहीं चलाई। उसे कमरे में बंद कर दिया गया था। उसने बताया विकास दुबे के पास एक फोन आया और जानकारी मिली कि पुलिस आ रही है।जिसके बाद विकास दुबे ने अपने साथियों को असलहे के साथ घर पर बुलाया था। गौरतलब है कि विकास दुबे के साथ फरार जिन 18 लोगों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें दयाशंकर का नाम पांचवें नंबर पर है। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, 1 दिन में आए रिकॉर्ड 24850 नए मामले