कानपुर बिल्हौर में मत पेटियों पर डाला केमिकल, 3 बूथों पर पुन: चुनाव

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 12 मई 2023 (10:42 IST)
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 मई को छोटी-मोटी घटनाओं के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इसी कड़ी में कानपुर निकाय क्षेत्र बिल्हौर के इस्लामियां स्कूल के बूथ पर रखी गई मत पेटियों पर केमिकल डालने की शिकायत पुलिस-प्रशासन को मिली।
 
केमिकल डलवाने का आरोप विपक्षी पार्टी ने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि यहां फिर से मतदान करवाया जायेगा।
 
डीएम कानपुर विशाख ने इस घटना की पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए पूर्ण घटना से चुनाव आयोग को अवगत कराया और मतदान पेटियों पर केमिकल डाले गए बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। जिसके बाद बिल्हौर में 1900 वोटों के लिए पुन: मतदान हो रहा है।
 
कानपुर के बिल्हौर में गुरुवार को सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया था। वोटर घर लौट चुके थे, अचानक से दिन ढलते ही बिल्हौर के इस्लामिया स्कूल के अंदर रखी मतपेटियों पर तेजाब डालने की सूचना फैल गई। जानकारी मिलते ही कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। केमिकल डालने का आरोप भाजपा विधायक पर लगाया गया।
 
हंगामे की सूचना पर अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और वहां से मत पेटियों को अपने कब्जे में लेकर सील किया। वही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के मदद से इस कृत्य को करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मतपेटियों में बंद मतपत्रों के क्षतिग्रस्त होने के बाद आज पुनः तीन बूथ 16 , 22 और 25 दोबारा मतदान कराया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख