कानपुर। भाजपा प्रवक्ता नुपुर के मोहम्मद पैंगबर साहब पर दिए गए बयान पर गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कानपुर में जमकर बवाल कटा। इस हिंसा को भड़काने के पीछे एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी हाथ माना जा रहा है।
पुलिस ने हयात और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने हयात जफर हाशमी और उसके साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कानपुर बवाल और हिंसा मामले में रविवार को ADG ATS नवीन अरोड़ा सद्भावना चौकी परेड स्थल पर जांच के लिए पहुंचे। जांच में एटीएस कानपुर उपद्रवियों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।
जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर मुस्लिम संगठन सूफी खानकाह एसोसिएशन ने इस घटना के पीछे PFI का हाथ बताया है। जांच में अब यह भी पड़ताल होगी कि इसके पीछे इसमें पीएफआई और आतंकी कनेक्शन है या नही। ADG ATS नवीन अरोड़ा हिंसा के संदर्भ में जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।