Kanwar Yatra : कावड़ में मोदी-योगी की दीवानगी, स्टेच्यू और प्रतिमा के साथ यात्रा

हिमा अग्रवाल
रविवार, 28 जुलाई 2024 (23:38 IST)
हरिद्वार से कंधे पर कावड़ में जल लेकर भोले के भक्त अपने गंतव्य पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। कावड़ यात्रा में शिवभक्तों के निराले अंदाज और तरह-तरह की कावड़ दिखाई दे रही है। रंग-बिरंगी कावड़ों के बीच प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम की छाप भी दिखाई दे रही है। भोले के भक्त इस बार मोदी-योगी की कावड़ कंधे पर उठाकर ला रहे है। इन भक्तों का कहना है कि मोदी और योगी के कारण राममंदिर बना है, देश में भ्रष्टाचार खत्म हुआ, इसलिए हम इनकी छवि बनाकर कंधे पर रखकर गंगा जल लेकर आ रहे हैं। 
ALSO READ: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : JNU और DU के थे हादसे में जान गंवाने वाले छात्र, FIR दर्ज
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को कंधे पर उठाए शिव भक्त का नाम रूपेंद्र तोमर है। ये दिल्ली में पैथोलॉजी लैब संचालक है। ये मोदीजी को हिन्दुओं का गौरव मनाता है, इसलिए चाहते हैं कि वे 2047 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहें। इसी मनोकामना के लिए वे कावड़ लाए हैं। मोदी की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर बना, उसने अपनी टोली से कावड़ में मोदी प्रतिमा लाने का प्रस्ताव रखा जिसे चलते 8 शिवभक्तों का जत्था दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने निकल पड़ा। इस कावड़ में एक तरफ मोदीजी की स्टेच्यू कंधे पर है तो दूसरे साथी ने उतनी ही बड़ी शिव प्रतिमा कावड़ के रूप में कंधे पर उठा रखी है।
रूपेन्द्र ने बताया कि मोदी प्रतिमा कावड़ तैयार होने में दो माह का समय और 60 हजार का खर्चा हुआ है। यह भोले का भक्त समय के साथ मोदी भक्त बन गया और अब उसकी चाहत है कि वे इस मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहारस्वरूप भेंट करें। रूपेन्द्र ने मोदी प्रतिमा को हर की पैड़ी में स्नान कराया और पूजा-पाठ करने के पश्चात कंधे पर बैठाकर दिल्ली की तरफ बढ़ चला है। भारी-भरकम मिट्टी की इस प्रतिमा को देखने के लिए सड़कों पर लोग इकट्ठा हो रहे है। दूसरी तस्वीर मेरठ के रहने वाले तरूण की है, तरूण देश के प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित हैं।

वह इन दोनों को अपना माता-पिता तुल्य मान रहा है। राम मंदिर बनने के बाद उसने ठान ली कि जिस तरह श्रवण कुमार अपने मिता-पिता को कंधे पर बैठाकर तीर्थ पर लेकर गया, उसी तरह तरूण ने मोदी-योगी की कटआउट वाली कावड़ 5000 रुपए में तैयार करवाई और श्रवणकुमार बनकर कंधे पर रखकर हरिद्वार से गंगाजल लाया है।  
 
इस बार देश भक्ति के चलते शिवभक्त हाथों में तिरंगा लेकर कावड़ ला रहे है, तो दूसरी तरफ मोदी-योगी की दीवानगी भी कावड़ यात्रा में दिखाई दे रही है। डीजे कावड़ में 'रंग जमा दिया योगी ने, डीजे बजवा दिया योगी ने' गाने की धूम दिखाई दे रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: करणी माता मंदिर में पीएम मोदी, जासूस ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

अगला लेख