Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Karani Sena
, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (19:05 IST)
आगरा के गढ़ी रामी में आज क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। राणा सांगा की जयंती पर हो रहे इस आयोजन में एक लाख से अधिक के पहुंचने का दावा है। इसके लिए समाज से जुड़े से जुड़े करीब 10 संगठनों ने जुटने का आह्वान किया है। 26 मार्च को हुए हमले के बाद आज होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन को देखते हुए सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर भी पहरेदारी सख्त कर दी गई है।
ALSO READ: नेशनल हेराल्ड मामले में ED का बड़ा एक्शन, कब्जे में ली जाएगी 661 करोड़ की संपत्ति, बिल्डिंगों पर चिपकाए नोटिस
ओकेंद्र राणा ने ऐलान किया कि अगर शाम 5 बजे तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो शक्ति प्रदर्शन होगा। सपा संसद भवन तक मार्च करेगी। उन्होंने शपथ ली कि 2027 में हम सपा का बहिष्कार करेंगे।
करणी सेना के कार्यकर्ता और पुलिसवाले आमने-सामने आ गए। करणी सेना के 80 हजार कार्यकर्ता राणा सांगा जयंती मनाने आगरा पहुंचे हैं। उत्तरप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से कार्यकर्ता आए हैं। इसे रक्त स्वाभिमान सम्मेलन नाम दिया गया है।
webdunia
क्या बोले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं। रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

माफी मांगें रामजीलाल
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर कहा कि रामजी लाल सुमन द्वारा हमारे राष्ट्र वीर राणा सांगा पर टिप्पणी किए जाने पर सभी राष्ट्रवादियों की भावना आहत हुई है... जो जाति, वर्ग, क्षेत्र, धर्म और अपने पुरखों का सम्मान नहीं करता, वह आगे नहीं बढ़ पाता है। रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबर को राणा सांगा ने बुलाया था लेकिन राणा सांगा तो इब्राहिम लोदी को पहले ही 2 बार हरा चुके थे और उसे हराने के लिए उन्हें बाबर को बुलाने की जरूरत नहीं थी... उन्हें(रामजी लाल सुमन) माफी मांगनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान