कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले शिवम ने जाने-माने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से 50 लाख रुपए जीतकर कानपुर का नाम रोशन कर दिया है। इसके बाद पूरे कानपुर से आम लोगों के साथ रिश्तेदार, दोस्तों व नेताओं का शिवम को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय कपूर ने भी शिवम के घर पहुंचकर शिवम को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। शिवम ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी ही है।
KBC में करोड़पति बनते-बनते चूके शिवम कानपुर के नौबस्ता धरीपुरवा के एक सामान्य परिवार से आते हैं और यूपीपीसीएल चित्रकूट में तैनात हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 50 लाख रुपए जीते हैं।
2010 से कौन बनेगा करोड़पति आने जाने का प्रयास कर रहे थे। काफी प्रयास के बाद आखिरकार शिवम को 2020 में यह मौका मिल गया। शिवम ने बातचीत करते बताया कि 2010 में उन्होंने KBC में जाने का प्रयास किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे। उन्होंने प्रयास जारी रखे और 2020 में उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया।
शिवम ने बताया कि जब उन्हें मंगलवार को हॉट सीट पर बैठने के लिए बुलाया गया, वह काफी घबरा गए थे और नर्वस महसूस कर रहे थे, लेकिन इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए गेम खेलने के लिए हिम्मत दी। शिवम ने बताया कि गेम अच्छा चल रहा था सभी सवालों के जवाब अच्छे तरीके से दे रहा थे।
इसी दौरान जब अगले दिन बुधवार को गेम शुरू हुआ तो अगला सवाल एक करोड़ के लिए था। जब अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ के लिए सवाल पूछा कि 'मेघालय' शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है? तो मुझे सवाल का जवाब नहीं पता था मेरे पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी और अगर होती भी तो उस 1 करोड़ के सवाल पर वह उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते। इसलिए एक करोड़ के सवाल को खेले बिना खेले ही क्विट कर दिया।
शिवम से पूछे गए थे ये सवाल-
1. दुकानों में आमतौर पर प्रदर्शित इस वाक्य को पूरा करें?
2. इनमें से किसे अकसर बड़ा बाबू भी कहा जाता है?
3. इनमें से कौन से आकाशीय पिंड स्वयं प्रकाश का उत्पादन करते हैं?
4. इस भोजपुरी अभिनेता को पहचानिए, जिनकी आवाज इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही है?
5. इनमें से कौनसा एक तार वाद्य यंत्र है?
6. सचिन तेंदुलकर के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?
7. रणथंभौर, सरिस्का और केवलादेव घना ये तीनों किसके नाम हैं?
8. इस राजनेता को पहचानिए, जो राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में कार्यरत हैं? सवाल के साथ एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई थी।
9. खुदीराम बोस को इनमें से किस केस में दोषी ठहराए जाने पर उन्हें 1908 में फांसी की सजा दी गई थी?
10. भारत की ओर से 2021 ऑस्कर के लिए नामित होने वाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' किस भाषा की फिल्म है?
11. इनमें किस प्रसिद्ध संगीतज्ञ का जन्म वाराणसी में हुआ था?
12. विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके में मई 2020 में एक केमिकल फैक्ट्री से किस गैस का रिसाव हुआ था?
13. उत्पादन के हिसाब से विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौनसी है?
14. किस प्रसिद्ध उर्दू कवि को लोग प्यार और सम्मान से 'ख़ुदा-ए-सुख़न' यानी कविता के खुदा भी कहते हैं?
15. 'मेघालय' शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है? (इस सवाल पर शिवम ने गेम छोड़ दिया था)