ये आयोजन होंगे : पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 'कुंभ अभिनंदन' रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो जीपीओ पार्क से सिकंदराबाद मार्ग होते हुए गोमती तट तक निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि कुंभ समिट के सकुशल आयोजन के लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ALSO READ: भारत की इन नदियों में गिरा था अमृत मंथन से निकले कुंभ का अमृत
गायन, वादन व नृत्य भी होगा : विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तरप्रदेश संगीत नाटक एकेडमी द्वारा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके अलावा पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखागार और संग्रहालय निदेशालय सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर पर प्रदर्शनियां लगाएगा। प्रदर्शनियां उप्र राज्य द्वारा लगाई जाएंगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि कुंभ सम्मेलन के लिए 12,600 कलाकारों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।(भाषा)
ALSO READ: अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?
Edited by: Ravindra Gupta