Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

हमें फॉलो करें बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 22 जून 2024 (20:25 IST)
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोई यह किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। यह फायरिंग रील कि नहीं बल्कि रीयल लाइफ में हो रही थी जमीन के कब्जे को लेकर। दिनदहाड़े सड़क के दोनों तरफ अंधाधुंध फायरिंग का  नजारा देखकर राहगीर इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे।
ALSO READ: EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा
सड़क पर लगभग 30 मिनट तक अवैध हथियारों के साथ खेले जाने वाले खेल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और जांच में जुट गई है। इस मामले के तार स्थानीय भाजपा नेता से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में बरेली एसएसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
webdunia

थाना इज्जतनगर में पीलीभीत-बाईपास रोड के समीप बजरंग ढाबे पास हाईवे पर यह घटनाक्रम घटित हुआ है। शनिवार को बिल्डर राजीव राणा के गुर्गे आदित्य उपाध्याय की शंकरा महादेव मार्बल्स दुकान पर कब्जे के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे। राजीव के गुर्गों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसको लेकर राजीव और आदित्य पक्ष के लोगों में टकराव और गोलीबारी शुरू हो गई दी।


दोनों पक्षों ने लगभग 30 मिनट तक सड़क पर अपना साम्राज्य जमाते हुए फायरिंग की, वही जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस गैंगवार के एक साथ कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें खुलेआम गोलीबारी होते देखी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के दौरान एक छत पर टहल व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है।
सड़क पर जमकर फायरिंग मामले में भाजपा के नेता पूर्व विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा का नाम सामने आ रहा है। बरेली के एसएसपी सज रोहित शर्मा नाम के व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक पप्पू भरतौल सहित 150 लोगों ने हमला किया है। पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के लिए बिल्डर राजीव राणा काम करते हैं। पप्पू और राजीव पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
webdunia
बरेली SSP सुशील चंद्रभान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्रवाई की है। इसमें इज्ज़त नगर थाने के SHO जयशंकर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सड़क पर फायरिंग मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कई लोगों को अब तक हिरासत में लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

New Telecommunications Act : खत्म होंगे ब्रिटिश काल के अधिनियम, कनेक्टिविटी का शुरू होगा नया युग