BJP नेता की दबंगई, एम्बुलेंस के आगे गाड़ी खड़ी होने से पेशेंट की मौत

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (22:31 IST)
सीतापुर। एम्बुलेंस के सामने भाजपा नेता की कार खड़ी होने से एक रोगी ने एम्बुलेंस के भीतर ही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस के सामने एक कार बेतरतीब खड़ी थी जिसे बार-बार हटाने के अनुरोध के बाद भी उस दबंग ने अपनी कार को नहीं हटाया। मामला सीतापुर का है, जहां जिला अस्पताल में हार्ट पेशेंट सुरेश चंद्र राठौर भर्ती थे। 
 
दबंगई दिखाने वाला व्यक्ति अपने को भाजपा नेता बता रहा था। इतना ही नहीं, उसने मरीज के तीमारदारों को धमकाते हुए गाली-गलौज करते हुए कहा- 'भंगी बना दूंगा।' पुलिस ने अधिवक्ताओं के हंगामे के बाद उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
सत्ता के नशे में चूर दबंग कथित भाजपा नेता ने मानवीयता को छलनी कर दिया। मामला सीतापुर का है, जहां जिला अस्पताल में हार्ट पेशेंट सुरेश चंद्र राठौर भर्ती थे। पेशे से एडवोकेट सुरेश राठौर की हालत बिगड़ती देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
 
परिवार वाले राठौर को जिला अस्पताल से एम्बुलेंस में लखनऊ ले जाने लगे, लेकिन एम्बुलेंस के आगे बीजेपी नेता उमेश मिश्रा की कार खड़ी होने के कारण एम्बुलेंस निकलने में देरी हुई जिसके चलते हार्ट पेशेंट सुरेश चन्द्र की मौत हो गई।
 
मामला गत 1 अप्रैल का है जिसका वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर व्यक्ति उस अमानवीय व्यक्ति को कोस रहा है, जो मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर कह रहा है कि 'उमेश मिश्रा नाम है मेरा... भाजपा में हूं... जिंदगी खराब कर दूंगा... भंगी बना दूंगा...।'
 
सीतापुर के मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय को भाई बताने वाले इस अमानवीय व्यक्ति के खिलाफ सीतापुर के वकीलों ने वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कोतवाली के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हंगामा और गाली-गलौज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या 341, 304, 504 और 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
वीडियो में दबंगई दिखाकर खुद को ब्लॉक प्रमुख का भाई बताने वाले और झूठे मुकदमों में फंसवाने की धमकी देने वाले इस शख्स को ब्लॉक प्रमुख ने पहचानने से भी इंकार कर दिया है। ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि वीडियो में दिख रहे शख्स से मैं अपनी याददाश्त में कभी मिला भी नहीं। पुलिस के मुताबिक दबंगई दिखाने वाला व्यक्ति उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के टोडरपुर का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख