मेरठ में मस्जिद के बाहर पढ़ी हनुमान चालीसा, सचिन सिरोही के खिलाफ FIR

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 मार्च 2025 (15:13 IST)
Meerut news in hindi : उत्तर प्रदेश के मेरठ में छावनी क्षेत्र में एक मस्जिद के निकट हनुमान चालीसा पढ़ने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में एक हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले सचिन सिरोही नाम के एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिरोही और उसके कुछ साथियों ने सोमवार को मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धर्म विरोधी नारे लगाए थे, इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ा और मस्जिद को गिराने की धमकी दी। इस घटना से राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
 
पुलिस के मुताबिक, इस घटना की खबर फैलते ही रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस सबके बीच मस्जिद के मुतवल्ली तस्कीन सलमानी समेत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
 
मस्जिद की वैधता के बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हम यह निर्णय नहीं कर सकते, केवल अदालत इसका निर्णय कर सकती है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
 
इस बीच, इस घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा से मिला और सिरोही के खिलाफ यूएपीए के तहत सख्त करने की कार्रवाई की मांग की।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

कालगणना से क्या है उज्जैन का संबंध, क्या है मुख्‍यमंत्री मोहन यादव की योजना?

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 1300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ जला

राहुल गांधी ने ओम बिरला पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों याद आईं सुषमा स्वराज?

हाथोंहाथ हिसाब, बिहार में रेप पीड़िता ने दुष्कर्मी का मुंह तेजाब से जलाया, आंख भी झुलसी

कनाडाई खुफिया एजेंसी का दावा- भारत कर रहा है हमारे चुनावों में हस्तक्षेप

अगला लेख