घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, व्यापारी की गोली मारकर हत्या, पत्नी गंभीर

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:42 IST)
Meerut News : मेरठ में दिन निकलते ही एक कारोबारी के घर में 2 नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट करते हुए दम्पति पर गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग व्यपारी के घर पहुंचे और खून से लथपथ पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया, जहां डीके जैन की मौत हो जबकि पत्नी मौत से संघर्ष कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी को खंगालते हुए जांच में जुटी हुई है।
 
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गौरीपुरा चौकी से कुछ दूरी पर स्पोर्ट्स के डंबल बनाने वाले कारोबारी डीके जैन अपने परिवार के साथ रहते है। वृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे के करीब डीके जैन और उनकी पत्नी मंजू अपने कमरे में सो रहे थे, उनका एक बेटा घर से बाहर वॉक के लिए गया हुआ था और उसकी पत्नी घर में मौजूद थी।
 
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का एक बेटा विदेश में रहता है और वह भी घटना के समय घर पर मौजूद था। मेरठ एस एस पी के मुताबिक घटना को रेकी करके अंजाम दिया गया है, घर में मौजूद पुत्रवधू और पुत्र को कमरे में बंद करके डीके जैन के कमरे में लूटपाट की गई है और व जैन दम्पति लूटपाट करने वालों को पहचानते थे इसलिए उनको गोली मार दी गई। जिसमें डीके जैन की मौत हो गई और उनकी पत्नी केएमसी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
 
दिन-दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना होने के बाद लोग हतप्रभ है। व्यापारी की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है, बड़ी संख्या में व्यापारी के घर और अस्पताल में लोगों का तांता लगा हुआ है। पुलिस और फारेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है, हालांकि डीके जैन के घर के आसपास सीसीटीवी लगे हुए है, पुलिस को पूरी उम्मीद है कि सीसीटीवी से कोई ना कोई सुराग बदमाशों का मिल जायेगा।
 
बीजेपी नेता और व्यापारी कमलदत्त का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले यह अच्छी तरह जानते थे कि घर से कौन कितनी देर के लिए बाहर जाता है और कब वापस आता है। नकाबपोश बदमाशों ने गन दिखाते हुए कहा था कि उनके और साथी बाहर खड़े है। फिलहाल डीके जैन की मौत हो गई उनकी पत्नी जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। पुलिस अपनी जांच में जुटी है।
 
ऐसे में प्रश्न उठता है कि नकाबपोश दोनों बदमाशों ने डीके जैन के कमरे में ही क्यों लूटपाट की? जबकि उनका एक बेटा-बहू साथ में रहते है, उनके कमरे को क्यों नही खंगाला? पुलिस का कहना है कि अभी परिवार इस स्थिति में भी नही है कि वह नुकसान का आंकलन कर सके।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

अगला लेख