30000 के बदले 1 लाख के नोट, पुलिस ने किया ठग गिरोह का पर्दाफाश

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (19:55 IST)
मेरठ। सावन मास में कांवड़ यात्रा चल रही है, ऐसे में ठग भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बाजार में असली 200-500 के नोटों के साथ नकली कागज के नोटों के साथ ठगी शुरू कर दी है। SOG टीम व थाना गंगानगर पुलिस ने नकली नोटों के साथ ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
गिरफ्तार होने वालों में एक होमगार्ड और उसका भाई भी शामिल है, जो ठगी के मास्टरमाइंड है। पुलिस के मुताबिक ठगी करने वालों से 53 लाख रुपए पकड़े हैं जो 500 और 200 के नोट की 9 गड्डियों में हैं। इन नोटों की गड्डियों में ऊपर नीचे असली नोट है और बीच में सफेद कागज के नोट बनाकर लगाए गए हैं। 53 लाख में से मात्र 28 हजार के असली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं। 
 
मेरठ पुलिस लाइन में एसपी क्राइम अनित कुमार ने मीडिया के सामने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को को लालच देखकर पहले अपने चंगुल में फंसाते और बाद में इनके साथ ठगी कर लेते। यह गिरोह अपने जाल में पार्टी को फंसाने के लिए पहले असली नोट नकली नोट बताकर देता और कहता कि इसे बाजार में चलाना बैंक में नही, बैंक में चलाएं तो पकड़े जाओगे। 200-500 के असली नोट बाजार में चल जाने के बाद झांसे में आया व्यक्ति गिरोह से सम्पर्क करता, गिरोह के सदस्य 30 हजार रुपए के बदले में एक लाख रुपए के नकली नोट देने का लालच देते।
 
जब कोई इनके चंगुल में फंस जाता तो यह उसे नोट की सड़क पर डिलीवरी देते समय पुलिस का भय दिखाकर गिनने को मना कर देते और विश्वास जमाने के लिए पार्टी के साथ कुछ दूरी तक अपना एक व्यक्ति भेज देते थे। पार्टी को विश्वास हो जाता था कि सब सही है, जबकि डिलीवरी नोट पैकेट में ऊपर-नीचे असली नोट और बीच में सफेद कागज लगे होते थे।
 
इसी बीच, गिरोह द्वारा होमगार्ड सतेन्द्र को फोन किया जाता, सतेन्द्र अपने भाई को वर्दी पहनाकर पार्टी के पास पहुंच जाता।  चेकिंग के नाम पर बैग अपने हाथ में लेते हुए गिरोह के साथी को पकड़ लेते, ठगी जाने वाली पार्टी डर के मारे अपने वहां से भाग जाती, जिसके बाद यह सब मिलकर पैसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने इस मामले में होमगार्ड सतेन्द्र और उसके भाई किशन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 मोटर साइकिल, 5 मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए असली नोट तथा सादे कागज से बनी नोटों की 9 गड्‍डियां बरामद की हैं।
 
हालांकि इस गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर ईसा फरार है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर हाजी परवेज से यह काम सीखा था।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

अगला लेख