50000 का इनामी तांत्रिक नईम मुठभेड़ में ढेर, ली थी एक ही परिवार के 5 लोगों की जान

मेरठ पुलिस ने शनिवार को 50000 के इनामी नईम तांत्रिक को मार गिराया। नईम ने अपने सौतेले भाई के परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी और उसके बाद से फरार चल रहा था।

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 25 जनवरी 2025 (08:23 IST)
Meerut news in hindi : मेरठ पुलिस के हाथ शनिवार की सुबह उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, छब 50000 के इनामी नईम तांत्रिक को मार गिराया। नईम ने रिश्तों का कत्ल करते हुए अपने सौतेले भाई के परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी और उसके बाद से फरार चल रहा था।
 
विगत 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक परिवार का खात्मा करते हुए पति-पत्नी समेत उनके तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर हत्यारे की पहचान नईम के रूप में की थी। हत्याकांड के बाद उसकी लोकेशन नासिक में मिली थी, पुलिस लगातार नासिक में उसकी धरपकड़ के लिए डेरा डाले रही। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर मेरठ में आकर छुप गया और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह ढेर हो गया।
 
5 लोगों की लिसाड़ी गेट में नृशंस हत्या करने वाला नई कोई बाहरी व्यक्ति नही बल्कि मृतक का सौतेला भाई था। उसने अपने राजमिस्त्री भाई मोईन के पूरे परिवार को मार डाला था। हत्याकांड के बाद से फरार नईम पर मेरठ पुलिस ने 50 हज़ार का इनामी घोषित किया था।
 
चालाक नईम गच्चा देकर पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन वह ज्यादा दिन तक फरार नही रह सका, पुलिस के हत्थे चढ़ गया और आज सुबह 3.45 मिनट पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसको ढेर कर दिया गया है। नईम पर अन्य राज्यों में भी मुकदमें दर्ज है, नईम घटना के बाद से ही वेषभूषा बदलकर गुमराह करने में माहिर था।
 
मेरठ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नईम मेरठ के लिसाड़ी गेट के आसपास छुपा है और भागने के प्रयास में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। आज सुबह वह भागने का प्रयास कर रहा था, पुलिस को देखते ही उसने गोलियां चलाई। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई, उपचार के लिए तांत्रिक नईम को अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
गौरतलब है कि तांत्रिक बाबा नईम ने अपने साले साले सलमान के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन उसकी उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) है। इनन सभी की बर्बरता पूर्वक हत्या करके शवों बेड और बोरे में छिपाया गया था।
 
इस नृशंस हत्याकांड के बाद से नईम और सलमान 5 लोगों की हत्या में वांछित चल रहे थे। दोनों की तलाश के लिए मेरठ पुलिस की टीमें लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में दबिश दे रही थी। हालांकि इस हत्याकांड मामले में दो आरोपी नजराना और तसलीम को पहले ही गिरफ्तार चुकी है। मोईन की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए लगातार जांच कर रही थी तभी उन्हें थाना लिसाड़ी गेट के नजदीक लगे एक सीसीटीवी में नईम और सलमान घूमते नजर आए थे।
 
दोनों मोइन और परिवार की हत्या करने के बाद नंगे पांव ही सोहेल गार्डन से निकले थे। दोनों के कंधे पर झोला था। इसी झोले में खून से सने कपड़े और मर्डर में प्रयुक्त हथियार ले जाता दिखाई दिया रखा था। पुलिस की तरफ से सलमान और नईम की सीसीटीवी की फोटो भी जारी की गई। लेकिन वह दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे। पुलिस एनकाउंटर में नईम के मारे जाने के बाद अब मोईन और उसके परिवार की आत्मा को शांति जरूर मिल जायेगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला, सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश

पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?

पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना

कौन है आतंकी संगठन TRF, जिसने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी?

पहलगाम के एक दिन बाद उरी में बड़ी साजिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

अगला लेख