Baliya Uttar Pradesh Crime News : बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले 3 महीने से उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। जब इस बात की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो आरोपी ने लड़की के पिता को अपशब्द कहते हुए उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव का प्रेमचन्द चौहान (25) इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो आरोपी प्रेमचन्द चौहान ने लड़की के पिता को अपशब्द कहते हुए उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रेमचन्द चौहान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को मनियर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour