सांसद अरुण गोविल बोले, जहां जहां चरण पड़े संतों के, वहां वहां हुआ बेड़ा पार

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (16:32 IST)
मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रामजी की कृपा से मैं यहां आया हूं। शायद प्रभु राम ने मेरठ विकास की नई गाथा लिखने के लिए अभिनय की दुनिया से मुझे राजनीति में भेजा है। 'रामायण' सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल वर्तमान में मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा सांसद हैं। उनका मानना है कि 'जहां-जहां चरण पड़े संतों के, वहां-वहां हुआ बेड़ा पार'।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए सांसद बनने के बाद मेरठ में लंबे समय से रुके कार्य हुए थे। उनकी शुरुआत होने के साथ ही नई परियोजनाओं का एक अध्याय लिखा जा रहा है। उनके प्रयास से इतनी जल्दी मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत चल पाएगी, अरुण गोविल ने खुद नहीं सोचा था। 31 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री वंदे भारत को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर मेरठ से लखनऊ रवाना करेंगे। यह सब रामजी की कृपा से हो रहा है।
 
सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'बटेंगे तो काट देंगे' बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें जाति के नाम पर बंटना नहीं चाहिए। हमारी जाति हमारा धर्म होना चाहिए। जाति हमारी पहचान और गर्व होना चाहिए। एकजुटता में ही देश का विकास है, बिखराव हमें पीछे ले जाएगा।
 
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए सांसद गोविल ने कहा कि यह झकझोरने वाली घटना है। समाज में ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले और वह देश के लिए एक सिग्नल बने। दु:खद। कोलकाता में इतनी दु:खद घटना पर राजनीति बिलकुल नहीं होना चाहिए। महिलाओं के लिए सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए अभी और काम करने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपनी क्षेत्र की माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए जरूर ठोस कदम उठाऊंगा। बहनें बताएं कि मुझे क्या करना है? मैं सड़क पर खड़ा मिलूंगा। वाघा बॉर्डर पर लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाकर सैयद गिलानी की फोटो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। फोटो हटाना बिल्कुल वैसा काम है, जैसे 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'। यह पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाता है कि वह जिन्ना जैसे पुराने लोगों को भूलकर नए को ला रहा है यानी वहां  अपनों के लिए स्थायी भाव नहीं है।
 
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि आगामी दिनों में जनहित के कामों को विकास की राह पर मेरठ को ले जाना है, जो कार्य चल रहे हैं, उन्हें भी गति दी गई है और दी जानी है। रैपिड रेल जल्द ही मेरठ सिटी तक आ जाएगी। आने वाले दिनों में सिटी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण को स्वीकृति दिलाकर मॉडल फाइनल कराया गया है। मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन 31 अगस्त 2024 से चलने जा रही है, आने वाले दिनों में रेलमंत्री से वार्ता करके इस ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक चलवाने का प्रयास होगा।
 
उन्होंने कहा कि मेरठ में पिछले 15 सालों से इनर रिंग रोड का प्रोजेक्ट रुका हुआ था। मुख्यमंत्री से एक बार बात करने के बाद ही स्वीकृति मिली। इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण पैसा देगा और लोक निर्माण विभाग बनाएगा। एक्सप्रेस वे के 5वें चरण का काम शुरू करवाना भी लक्ष्य रहेगा, वहीं मेरठ से जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट के लिए मेरठ एक्सप्रेस वे से सीधे मार्ग के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत करनी है। सरकार की सूर्य गृह योजना को हर घर तक पहुंचाकर मेरठ महानगर को सोलर सिटी के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

LIVE: पीएम मोदी ने दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा

न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

अगला लेख