Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे हुई थी मुख्‍तार अंसारी की मौत, विसरा रिपोर्ट से खुला राज

हमें फॉलो करें mukhtar ansari

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (09:51 IST)
Mukhtar Ansari viscera report : माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। जेल में बंद अंसारी की 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। इस पर प्रशासनिक और न्यायिक जांच टीमें गठित की गईं थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि के बाद भी विसरा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था।
 
पुलिस सूत्रों के हवाले से छपी मीडिया खबरों में कहा गया है कि लखनऊ से मुख्तार की विसरा जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है। इसे न्यायिक जांच टीम को भेज दिया गया है। अब जांच टीम जल्द ही पूरी रिपोर्ट उच्च अफसरों को सौंपेगी।
 
मुख्तार अंसारी को 30 मार्च को उसके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में उसके माता-पिता की कब्र के पास ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था।
 
मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज थे। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में गिरफ्तार महिला का शव थाने में लटका मिला