अमेठी में शिक्षक परिवार की खौफनाक हत्या, कही भारी तो नहीं पड़ा छेड़छाड़ का विरोध?

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:36 IST)
Amethi news in hindi : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार शाम एक दलित शिक्षक के परिवार को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। दलित शिक्षक पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक शिक्षक परिवार को उनके पैतृक गांव रायबरेली भेज दिया गया है।
 
पुलिस इस मामले को छेड़खानी पर शिक्षक द्वारा एससीएसटी एक्ट में दर्ज मामले से जोड़कर भी जांच कर रही है। इस चौहरे हत्याकांड पर अमेठी सांसद किशोरी लाल ने दु:ख व्यक्त करते हुए प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रहार किया है।
 
अमेठी के एक कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक के पद पर सुनील कुमार कार्यरत थे। वह अपने परिवार के साथ शिवरतनगंज कस्बे में रह रहते थे, गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने घुसकर गोली मार दी। जिसमें शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम, 5 वर्षीय पुत्री सृष्टि और डेढ वर्षीय लाडो को गोली लग गई। खून से लथपथ चारों को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
मृतक सुनील के परिवार की किसी से रंजिश नही सामने आई है। लेकिन उनकी पत्नी पूनम भारती के साथ 18 अगस्त को अश्लील हरकत करने के मामले में शिक्षक ने रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ एससी एसटी और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा था कि भविष्य में मेरे और परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी आरोपी चंदन की होगी। पुलिस इसके पीछे बदले की भावना के चलते हत्याकांड को अंजाम तो नही दिया गया है, जांच कर रही है। वही पूर्व में दर्ज मामले के आरोपी की तलाश भी कर रही है।
 
मृतक सहायक अध्यापक सुनील मूलरूप से रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर का रहने वाला है। शिक्षक बनने से पहले वह पुलिस विभाग में सिपाही था। सन् 2020 में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ, कुछ समय रायबरेली में नौकरी करने के बाद उसका स्थानांतरणश अमेठी में हो गया, वह परिवार के साथ शिवरतनगंज कस्बे में किराये पर रहने लगा। 
गुरुवार की शाम बाइक सवार हमलावर उसके घर पहुंचे और परिवार का खात्मा कर दिया। मृतक के पिता अपने बेटे-बहू और दो पोतियों को खोकर गमजदा है और वह आरोपी के लिए मौत की सजा चाहते हैं। 
 
पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है कि हमलावर कौन थे, हत्या की मूल वजह क्या है? क्योंकि घर के अंदर किसी तरह की लूटपाट नही हुई, कोई संघर्ष के चिन्ह नही दिखाई दे रहें, जिससे स्पष्ट होता है कि हमलावर हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आयें थे।
 
पुलिस ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसटीएफ को लगा दिया है। वही पूर्व मे छेड़छाड़ के चलते मुकदमा दर्ज होने से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है, इस एंगिल पर पुलिस जांच कर रही है।
 
इस हत्याकांड पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। मामला दो हाईप्रोफाइल संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली से जुड़ या है। मुख्यमंत्री भी इस मामले पर नजर रखें हुए हैं।  उन्होंने उच्चाधिकारियों को जल्दी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
 
वही समाजवादी पार्टी के वीटो अखिलेश यादव ने भी एक्स पर इस घटना को लेकर पोस्ट लिखी है। आज सुबह अमेठी स्थित घर पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल पहुंचे और उन्होंने राहुल गांधी और अपनी तरफ से शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी प्रहार किया। इस मामले पर अब राजनीति गरमाती नजर आ रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Act पर Supreme Court में सुनवाई, 3 मुद्दों पर रोक की मांग, केंद्र ने कहा- जवाब किया दाखिल, अब आगे क्या

Gujarat: कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, आतंकवादियों के बजाय पत्रकारों को पकड़ रही है सरकार

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

अगला लेख