अमेठी में शिक्षक परिवार की खौफनाक हत्या, कही भारी तो नहीं पड़ा छेड़छाड़ का विरोध?

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:36 IST)
Amethi news in hindi : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार शाम एक दलित शिक्षक के परिवार को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। दलित शिक्षक पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक शिक्षक परिवार को उनके पैतृक गांव रायबरेली भेज दिया गया है।
 
पुलिस इस मामले को छेड़खानी पर शिक्षक द्वारा एससीएसटी एक्ट में दर्ज मामले से जोड़कर भी जांच कर रही है। इस चौहरे हत्याकांड पर अमेठी सांसद किशोरी लाल ने दु:ख व्यक्त करते हुए प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रहार किया है।
 
अमेठी के एक कम्पोजिट विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक के पद पर सुनील कुमार कार्यरत थे। वह अपने परिवार के साथ शिवरतनगंज कस्बे में रह रहते थे, गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने घुसकर गोली मार दी। जिसमें शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम, 5 वर्षीय पुत्री सृष्टि और डेढ वर्षीय लाडो को गोली लग गई। खून से लथपथ चारों को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
मृतक सुनील के परिवार की किसी से रंजिश नही सामने आई है। लेकिन उनकी पत्नी पूनम भारती के साथ 18 अगस्त को अश्लील हरकत करने के मामले में शिक्षक ने रायबरेली में चंदन वर्मा के खिलाफ एससी एसटी और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा था कि भविष्य में मेरे और परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी आरोपी चंदन की होगी। पुलिस इसके पीछे बदले की भावना के चलते हत्याकांड को अंजाम तो नही दिया गया है, जांच कर रही है। वही पूर्व में दर्ज मामले के आरोपी की तलाश भी कर रही है।
 
मृतक सहायक अध्यापक सुनील मूलरूप से रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर का रहने वाला है। शिक्षक बनने से पहले वह पुलिस विभाग में सिपाही था। सन् 2020 में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ, कुछ समय रायबरेली में नौकरी करने के बाद उसका स्थानांतरणश अमेठी में हो गया, वह परिवार के साथ शिवरतनगंज कस्बे में किराये पर रहने लगा। 
गुरुवार की शाम बाइक सवार हमलावर उसके घर पहुंचे और परिवार का खात्मा कर दिया। मृतक के पिता अपने बेटे-बहू और दो पोतियों को खोकर गमजदा है और वह आरोपी के लिए मौत की सजा चाहते हैं। 
 
पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है कि हमलावर कौन थे, हत्या की मूल वजह क्या है? क्योंकि घर के अंदर किसी तरह की लूटपाट नही हुई, कोई संघर्ष के चिन्ह नही दिखाई दे रहें, जिससे स्पष्ट होता है कि हमलावर हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आयें थे।
 
पुलिस ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसटीएफ को लगा दिया है। वही पूर्व मे छेड़छाड़ के चलते मुकदमा दर्ज होने से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है, इस एंगिल पर पुलिस जांच कर रही है।
 
इस हत्याकांड पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। मामला दो हाईप्रोफाइल संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली से जुड़ या है। मुख्यमंत्री भी इस मामले पर नजर रखें हुए हैं।  उन्होंने उच्चाधिकारियों को जल्दी गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
 
वही समाजवादी पार्टी के वीटो अखिलेश यादव ने भी एक्स पर इस घटना को लेकर पोस्ट लिखी है। आज सुबह अमेठी स्थित घर पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल पहुंचे और उन्होंने राहुल गांधी और अपनी तरफ से शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी प्रहार किया। इस मामले पर अब राजनीति गरमाती नजर आ रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख