Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोगरा रेजिमेंट के लिए SBILife के सौजन्य से संगीत संध्या का आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dogra Regiment

संदीप श्रीवास्तव

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (08:32 IST)
अयोध्या। डोगरा रेजिमेंट सेंटर के अवध ऑडिटोरियम में मुख्य रूप से आर्मी के लिए SBILife के सौजन्य से भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। इसमें नयनतारा पार्पियो डांस कम्पनी  द्वारा आयोजित 'कथा तरंगनी' का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया। संगीतमय संध्या का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार दूबे (डिवीजनल मैनेजर SBILife), विशिष्ट अतिथि श्रीमती विभा सिंह (अध्यक्ष, परिवार कल्याण केंद्र डोगरा रेजिमेंट सेंटर), श्रीमती प्रतिभा गोयल (कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय), श्रीमती अनुराधा कुर्मा (सेना प्रमुख द्वारा COAS सम्मान प्राप्त) के द्वारा दीप प्रजवलित किया गया। 
 
संगीतमय संध्या का शुभारंभ प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना नयनतारा पार्पिया जो कि कथक व ओडिसी प्रतिपादक श्रीमती योगिनी गांधी एवं महान उस्ताद स्वर्गीय पद्म विभूषित पंडित बिरजू महराज क़ी शिष्या ने अपने सहयोगियों के द्वारा श्रीराम भजन, धमार ताल, ठुमरी, देवकी, तराना व वन्देमातरम पर बहुत ही शानदार नृत्य की प्रसतुति देकर अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुराधा कुर्मा ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों ने क्लासिकल का आनंद लिया होगा। 
webdunia
उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी आर्मी सर्विस में डोगरा रेजिमेंट में ही कर्नल थे। मुझे यहां कहते हुए गर्व होता है कि मेरे पिताजी का नंबर 646 वरिष्ठता का प्रतीक है, जिनका विशेष योगदान रहा है, देश में डोगरा रेजिमेंट सेंटर स्थापित करने में। जैसा कि हम सभी जानते हैं पूर्ण रूप से शास्त्रीय संगीत में सालों साल कड़ी मेहनत लगती है। साथ ही प्रतिदिन की कड़ी मेहनत के बाद हम उस स्टेज पर पहुंचते हैं, जब हमें परफॉर्मेंस का मौका मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि कई शो तो फ्री में होत हैं, जिनका कोई भी टिकट नहीं लगता है। इससे कलाकारों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं होती है। मुझे यह कहते हुए बड़ा ही गर्व हो रहा है कि आज का यह कार्यक्रम SBILife के सौजन्य से हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी व SBILife को धन्यवाद देती हूं। अनुराधा कुर्मा ने एसबीआई में अपनी 37 वर्ष की सेवा में डिफेंस मार्केटिंग, मैट्रो मार्केटिंग, इर्जिंग बिजनेस जैसे प्रमुख क्षेत्रों मे कार्य किया। भारतीय सेना के डिफेंस सैलरी पैकेज की शुरुआत करने में भी विशेष योगदान दिया। इसके लिए उन्हें तत्कालीन सेना प्रमुख जरनल वीके सिंह द्वारा वर्ष 2011 में Staff Commendation Card से सम्मानित किया गया था। 
 
इसके उपरांत डोगरा रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर रंजीव सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस भव्य कार्यक्रम को देखने के बाद नयनतारा व उनके सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि जितने भी लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए हुए हैं। उनके अंदर कथक के लिए बहुत प्यार जागृत हुआ होगा। उन्होंने कहा कि मुझे मेजबानी करने का मौका मिला इसके लिए मैं अनुराधा जी व सभी अतिथियों को धन्यवाद देता हूं। नृत्यांगना नयनतारा ने कहा कि मैं इंडियन आर्मी व SBILife को हार्दिक धन्यवाद देती हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ। ब्रिगेडियर रंजीव सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती विभा सिंह ने सभी नृत्यांगनाओं को पुरस्कृत किया। इस संगीतमय संध्या कार्यक्रम का संचालन सूबेदार जय मंगल कुमार ने किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, भारत में दिखेगा या नहीं?