उत्तरप्रदेश : पुलिस के रवैए से परेशान मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिन्दू धर्म

Webdunia
बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (10:23 IST)
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मुस्लिम परिवार ने हिन्दू धर्म अपना लिया। बताया जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद पुलिस के रवैए से निराश परिवार ने यह कदम उठाया।


हवन कराकर बने हिन्दू : हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) की देखरेख में मंगलवार को धर्मगुरु ने हवन कराकर 13 लोगों को विधिवत रूप से हिन्दू धर्म स्वीकार कराया। उधर धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने एसडीएम को इस संबंध में शपथ पत्र भी सौंपे हैं। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की।

बागपत के जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ौत तहसील में कुछ लोगों ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के शपथ पत्र दिए हैं। हत्या के एक मामले की जांच से पीड़ित लोग संतुष्ट नहीं थे। पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या था पूरा मामला : युवा हिन्दू वाहिनी (भारत) के प्रदेश अध्यक्ष शौकेंद्र खोखर ने बताया कि छपरौली थाने के बदरखा निवासी अख्तर पिछले 6-7 महीने से बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के खुब्बीपुरा मोहल्ला में रह रहे हैं। अख्तर का आरोप है कि कई महीने पहले उनके बेटे गुलहसन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया गया था। पुलिस के पास बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उसने इसे जांच में आत्महत्या मान लिया।

एसडीएम को दिया शपथ पत्र : सोमवार को अख्तर परिवार के साथ तहसील पहुंचा और एसडीएम को शपथ पत्र दिया। शपथ पत्र में उसने कहा है कि उसके परिवार के सभी सदस्य अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने अपने नाम भी बदल लिए हैं।

विधि-विधान से स्वीकार किया हिन्दू धर्म : युवा हिन्दू वाहिनी (भारत) के खोखर के अनुसार मंगलवार सुबह बदरखा गांव में हवन और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसमें विधि-विधान के साथ मुस्लिम परिवार के 13 लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया। इनमें अख्तर अली, नफीसा, जाकिर, दिलशाद, नौशाद, इरशाद और अन्य परिवार के लोग शामिल हैं।

बागपत के पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि कुछ मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन किए जाने की जानकारी मिली है। वे इस मामले की जांच करा रहे हैं। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख